किसान आंदोलन को लेकर अभय सिंह चौटाला का बड़ा ऐलान, देंगे विधानसभा से इस्तीफा अगर…

चंडीगढ़ | अभय सिंह चौटाला ने कहा था कि उनकी पार्टी ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों को आंदोलन शुरू करने के दिन ही समर्थन देने की घोषणा की थी. जिसमें कहा गया था कि भारतीय राष्ट्रीय लोकदल इनेलो का प्रत्येक कार्यकर्ता इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए इस लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा, जिससे केंद्र सरकार इन तीनों नए कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिए मजबूर हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

INLO

अभय सिंह चौटाला ने दी इस्तीफा देने की चेतावनी

आज अभय सिंह चौटाला ने इस संबंध में एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यदि भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी तक किसानों की मांगों को नहीं माना गया और इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया गया तो वह 27 जनवरी को विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने पूर्ण रूप से किसानों का समर्थन करने की बात कही और सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने भारत सरकार को 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit