हरियाणा में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रोड़वेज बेड़े में शामिल हुई 70 नई बसें

चंडीगढ़ | हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही सूबे की खट्टर सरकार ने आज पहली झलक दिखाई है. आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को BS-6 मॉडल की 70 नॉन एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Haryana Roadways

पंचकूला में बसों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा रोड़वेज बेड़े में 1,000 नई बसें शामिल की जाएगी. उन्होंने बताया कि आज पहले चरण में 70 बसें शामिल की गई है और 31 मार्च 2023 तक 400 बसें और बेड़े में शामिल हो जाएंगी. बाकी बची शेष बसें भी 30 जून 2023 तक बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

हरियाणा सीएम ने कहा कि स्थायी परिवहन प्रणाली के लिए सार्वजनिक परिवहन ढांचे की मजबूती सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में हमारी सरकार समय- समय पर विभाग के बेड़े में नई बसें शामिल करती रहती है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द विभाग के बेड़े में 550 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएगी.

नई बसों की खरीद इसलिए है खास

मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवहन विभाग ने पहली बार पूरी तरह से निर्मित नॉन एसी बसों की खरीद की है. पहले विभाग बस/ चेसिस निर्माताओं से चेसिस खरीदता था. उसके बाद, हरियाणा रोड़वेज इंजिनियरिंग कार्पोरेशन (HREC) गुरुग्राम में बसों की बॉडी तैयार की जाती थी. जिसमें समय अधिक लगता था. जिसके परिणामस्वरूप डिपो के लिए पूरी तरह से निर्मित बसों की आपूर्ति में देरी होती थी.

ये होगी खासियत

BS-6 मॉडल आधारित इन बसों में यात्रियों की जानकारी के लिए गंतव्य बोर्ड, वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, केन्द्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) के अनुसार पैनिक बटन और चालकों द्वारा बसों में बेहतर नियंत्रण के लिए ऐयर प्रेशर वाले फ्रंट सर्विस दरवाजे जैसी विशेषताएं जोड़ी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit