नई दिल्ली | जब भी आप पैसा जमा करें तो आपको कुछ बातों के बारे में विशेष जानकारी होनी चाहिए. आपका पैसा कितने दिनों में कितना बढ़ेगा, हर कोई निवेश (Investment) से पहले यह जरूर जाना चाहता है. कुछ आसान नियमों की जानकारी न होने की वजह से लोग यह छोटा सा काम भी नहीं कर पाते. ऐसे में जरूरी है कि आप यह नियम जरूर जान लें.
तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान से नियमों के बारे में जानकारी देंगे, जिसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपका निवेश कितने साल में 2 गुना और 3 गुना हो जाएगा.
निवेश से जुड़े कुछ जरूरी नियम
आपने अवश्य ही नियम 72 के बारे में सुना होगा. क्या आपको इस नियम के बारे में पूरी जानकारी है कि किस तरह आपके पैसे डबल होंगे. नियम 72 का फाइनेंस में काफी इस्तेमाल होता है. नियम 72 के जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपका पैसा कब डबल होगा.
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने एसबीआई की किसी स्कीम में निवेश किया है, जहां पर आपको सालाना 7 परसेंट का इंटरेस्ट मिल रहा है. ऐसे में आपको रूल्स 72 के तहत 72/7 भाग देना होगा यानी कि इस स्कीम मे आपके पैसे 10.28 साल में दोगुने हो जाएंगे.
इसी प्रकार नियम 114 है. आपका पैसा कितने साल में 3 गुना हो जाएगा, इसका पता करने के लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. यदि आपने जिस स्कीम में निवेश किया है, उसमें आपको 8 % की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है, 114 को 8 से भाग देना होगा. इस प्रकार इस स्कीम में आपका पैसा 14.28 सालों में 3 गुना हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!