आर्य नगर में किसानों ने किया गंगवा का विरोध, बरवाला में बीजेपी कार्यकर्ता व किसान आमने-सामने

हिसार | 3 नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी कार्यकर्ता और किसान आमने सामने आ गए हैं. इनके बीच में बीच-बचाव करने के लिए पुलिस प्रशासन को बड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. पूरे जिले में शनिवार के दिन किसान आंदोलन को लेकर हलचल मची रही. आज आर्य नगर में किसानों ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की गाड़ी का घेराव कर लिया और उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. इस दौरान आर्य नगर में जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने किसानों और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच में बीच बचाव किया और काफिले को रवाना किया. डिप्टी स्पीकर के कार्यक्रम में शनिवार को किसानों के बढ़ते हुए रोष को देखकर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Monsoon Session Haryana

किसानों-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया बीच बचाव

बरवाला में bjp के प्रशिक्षण शिविर का किसानों द्वारा जमकर विरोध किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में काफी धक्का मुक्की हो गई और पुलिस बल को बीच बचाव करना पड़ा. सुबह ब्राह्मण धर्मशाला में bjp के बरवाला मंडल का प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ. वैसे तो इस शिविर को शाम 4:00 बजे तक चलाए जाना था परंतु मौके पर विरोधी किसानों ने पहुंचकर शिविर को लगभग 1:30 बजे ही समाप्त कर दिया. छोटूराम की पुण्यतिथि पर किसानो और विभिन्न संगठनों का बाडो पट्टी टोल पर विशेष कार्यक्रम था. परंतु जब bjp के प्रशिक्षण शिविर की जानकारी किसानों को लगी तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

यह है आगे की रणनीति

शनिवार को मजदूर समन्वय संघर्ष समिति और अखिल भारतीय किसान समिति की तरफ से चौधरीवास टोल पर विशाल रैली की गई. इस की अध्यक्षता उमेद सिंह पिलानिया, किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, बदलूराम आर्य ने संयुक्त रुप से की. इस दौरान सूबे सिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार व सुभाष कौशिक ने कहा कि जिले में 13 जनवरी को हर गांव में पुतला फूंका जाएगा. 18 जनवरी को महिला दिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा. नेताजी के शहीदी दिवस पर 23 जनवरी को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 26 जनवरी को हिसार के महावीर स्टेडियम में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर 26 जनवरी मनाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit