सिरसा के कुम्हारिया गांव में दो भतीजों ने मिलकर किया, बुआ का मर्डर

सिरसा । सिरसा सीआईए व सिरसा पुलिस के साथ थाना नाथूसरी चोपटा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला के ब्लाइंड मर्डर का मामला मात्र 72 घंटों में सुलझा लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है.

POLICE

खेत में बने ट्यूबवेल में मिली महिला की लाश

दोनों आरोपियों में से एक आरोपी महिला का परिवार में भतीजा लगता है. बता दे कि दोनों ही आरोपी नशा करने के आदी है. इन दोनों ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार उर्फ सरदार पुत्र जय सिंह व रमन कुमार पुत्र राजकुमार वासियान कुमारिया के तौर पर की गई है. वीरवार को कुम्हारिया गांव की एक महिला खेत में चारा लेने के लिए गई थी. उसके बाद वह खेत से ही लापता हो गई. महिला के परिजनों ने पूरी रात महिला की तलाश की,लेकिन महिला के बारे में कोई सुराग नहीं पता चल सका. अगले दिन महिला की लाश खेत में बने ट्यूबवेल के कुएं में मिली. मृतक महिला के भाई राजेश कुमार वासी खाबड़ा के बयान पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.

मात्र 72 घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान ने तुरंत सीआईए सिरसा निरीक्षक नरेश कुमार व एसएचओ थाना चोपटा सब इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव मे महिला के परिजनों के संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. महिला के परिवार में भतीजा पवन कुमार उर्फ सरदार पर पुलिस टीम को शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर उस को हिरासत में ले लिया. टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरा सच बोला और दूसरे साथी रमन का नाम भी बता दिया. आरोपियों ने बताया कि उन दोनों को नशे की लत लगी हुई थी. घर से पैसों का इंतजाम नहीं हो रहा था. जिसकी वजह से उन्होंने नशे की पूर्ति के लिए महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की योजना बनाई. आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला के सिर पर लाठी मारकर हत्या कर दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit