चंडीगढ़ | हरियाणा में दिव्यांगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. जिन परिवारों द्वारा फैमिली आईडी के कॉलम में घर में मौजूद किसी दिव्यांग सदस्य की हां भर दी थी और सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किए थे, ऐसे सभी दिव्यांग के सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे. इनके लिए सभी जिलों में 24 से 26 फरवरी तक विशेष कैंप लगाएं जाएंगे. ऐसे दिव्यांगों को फोन कर बुलाया जाएगा और उनकी मेडिकल परीक्षण कर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
सर्टिफिकेट जारी करने का काम CMO ऑफिस की तरफ से किया जाएगा. यह कैंप बूथ लेवल, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है.
दिव्यांगों को विशेष कैंप लगाने की जानकारी फोन कॉल के माध्यम से दी जाएगी और इसके लिए सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है. ये युवा फोन कर संबंधित कैंप की जानकारी देंगे और दिव्यांगों को बताएंगे कि कौन- कौन से कागजात लेकर आना है.
अतिरिक्त उपायुक्त, महेन्द्रगढ़ वैशाली सिंह ने बताया कि जिन दिव्यांगों ने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांग कॉलम में हां लिखा है और सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किया है. उनके लिए 24 से 26 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे.
जन्मतिथि का सत्यापन
इसके अलावा, इन विशेष कैंपों में जन्मतिथि का सत्यापन भी किया जाएगा ताकि बुजुर्गों को पेंशन बनवाते समय परेशानी न झेलनी पड़े. इसके लिए 2017 से पहले बना वोटर कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा. इसके साथ ही, परिवार पहचान पत्र में जाति भी ठीक की जाएगी. लोग अपने एमसी कार्यालय के अलावा ब्लॉक में बैठे क्रीड कर्मचारियों और डीआरडीए हॉल में इसे ठीक करा सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!