हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों की मदद के लिए जल्द जारी करेगा, प्रश्न- बैंक

झज्जर । शिक्षा विभाग हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सफल करने के लिए बेहतर तैयारी करवाने को लेकर प्रश्न बैंक सोपेगा. जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के बेस्ट अध्यापकों की विषय वाइज टीम तैयार कर ली है.

Haryana Board

कोरोना महामारी के चलते लिया गया फैसला

जिसकी जिम्मेदारी प्रश्न बैंक तैयार करने की लगाई गई है. प्रश्न बैंक में विषय हर उस प्रश्न को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं जो उस विषय से बन सकता है. बता दें कि यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. ऐसा निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है. कोरोना में कम ही स्कूल लग पाए हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही करवाई गई है. इसके चलते बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में भी कमी की गई है, ताकि विद्यार्थियों का बर्डन कम किया जा सके. इस बार बोर्ड द्वारा अधिकतर प्रश्न मल्टीपल चॉइस पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

परीक्षाओं में 40 से 50 फ़ीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे

बता दे कि पेपर में तकरीबन 40 से 50 फ़ीसदी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. इसीलिए शिक्षा विभाग ने भी इन बहुविकल्पीय प्रश्नों पर ही फोकस करने के लिए प्रश्न बैंक बनाने का निर्णय किया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिंदी, सामाजिक, विज्ञान विषयों में जिलों के बेस्ट टीचर्स की टीम तैयार कर ली है. इसके साथ ही टीम की -ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी लगाई गई है. बता दें कि गणित के लिए देवेंद्र गुलिया, अंग्रेजी के लिए निर्मल गुलिया, विज्ञान के लिए जितेंद्र देशवाल, सामाजिक अध्ययन के लिए भूपेंद्र रोज एवं हिंदी के लिए चेतना को टीम कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.प्रत्येक टीम में 5 से 7 अध्यापकों को शामिल किया गया है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit