चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस में कई बड़े नेताओं की बंपर ज्वाइनिंग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खेमें में खलबली मचा दी है. 2024 में होने वाले चुनावों के जरिए हरियाणा में सत्ता वापसी के लिए छटपटा रही कांग्रेस पार्टी को इन नेताओं के शामिल होने से बड़ी मजबूती मिलेगी. आम आदमी पार्टी (AAP), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) समेत कई अन्य पार्टियों के करीब एक दर्जन नेताओ ने अपने दल को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त की है.
जनता की बड़ी पसंद है रमेश गुप्ता
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की थानेसर विधानसभा क्षेत्र से 2005 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रमेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर फिर से कांग्रेस पार्टी ने शामिल होकर घर वापसी की है. 2005 से 2009 तक वो विधायक रहे हैं. पूर्व विधायक रमेश गुप्ता एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो वहां की हर संस्था से जुड़े हुए हैं और जिन्हें लोग दिल से प्रेम करते हैं.
एक दर्जन नेताओ ने कांग्रेस में जताई आस्था
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पूर्व चेयरमैन अमीर चंद चावला ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. साथ ही, आम आदमी पार्टी और इनेलो सहित अन्य दलों के 2 दर्जन नेता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इनेलो किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल राणा ने भी कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त की है. मेयर का चुनाव लड़ चुके आम आदमी पार्टी के संंदीप गोयल भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
मजबूती से बनाएंगे सरकार: हुड्डा
दूसरी पार्टियों के कई बड़े नेताओं के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सभी नेताओं का पार्टी में शामिल होने पर दिल की गहराइयों से स्वागत है. इन्हें पार्टी में पूरा मान- सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार से आज प्रदेश का हर वर्ग दुःखी हैं और जनता चुनाव का इंतजार कर रही है. आने वाले समय में प्रदेश की जनता इन्हें वोट की चोट से सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी. 2024 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बड़ी मजबूती से हरियाणा में सरकार बनाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!