टेक डेस्क | भारत में मैसेजिंग एप सिग्नल (Signal App) के यूजर्स व्हाट्सएप (Whatsapp) और फेसबुक की तुलना में काफी ज्यादा कम थे, किन्तु हाल ही में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से ही Signal Messaging App को काफी तेज़ी से लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है. यही मुख्य कारण है कि थोड़े ही समय के भीतर सिग्नल एप्पल एप प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप को पिछे छोड़ कर भारत में सबसे पहले नंबर की फ्री है आप बन गई है. ऐसे में यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के अलावा अंतर्राष्ट्रीय देशों में WhatsApp को पछाड़ कर टॉप पर आ गया है. चलिए, डालते हैं एक नजर मुख्य बातों पर जो Signal एप को बन रहा है लोगों की पसंद..
रॉयटर्स के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सेंसर टॉवर के डेटा के मुताबिक़ बताया गया है कि सिग्नल एप को बीते दो दिन में एंड्राइड और iOS डिवाइसेज में 100,000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. साथ ही साथ ख़ास बात यह रही कि वर्ष 2021 के पहले हफ्ते में व्हाट्सएप के नए इंस्टॉलेशन में कुल 11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.
एलन मस्क के द्वारा ज़ारी किए ट्वीट से बढ़ी सिग्नल की लोकप्रियता
इंस्टैंट मैसेजिंग एप यानी व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पाॅलिसी में किए गए बदलाव को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा में है. इस नई पॉलिसी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यूजर्स को अपने व्हाट्सएप अकाउंट का निजी डाटा (Personal information) फेसबुक के साथ सांझा करना होगा और अगर यूजर द्वारा इस प्राइवेसी पॉलिसी के लिए हां, नहीं की जाती है तो थोड़े समय के बाद उनका व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
Use Signal
— Elon Musk (@elonmusk) January 7, 2021
ऐसी प्राइवेसी पॉलिसी लागू किए जाने के बाद, टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क( Elon Musk) ने ट्वीट कर सभी को बताया कि वह जानी मानी ऐप व्हाट्सएप का नहीं अपितु सिग्नल एप का उपयोग करते हैं. इस ट्विट के जारी होने के बाद से ही लोग लगातार सिग्नल एप को डाउनलोड कर रहे हैं. यही मुख्य वजह है कि देखते ही देखते थोड़े समय के भीतर सिग्नल एप ने व्हाट्सएप को पीछे छोड़ दिया है.
यह फीचर है सबसे अनोखा
सिग्नल एप में प्रमुख खासियत यह है कि इसमें ‘डेटा लिंक्ड टू यू’ (Data Linked to You) का एक अनोखा फीचर दिया गया है. इस फीचर की सहायता आप कुछ इस प्रकार ले सकते हैं, जब आप इसे इनेबल करते हैं और उसके बाद कोई भी चैट करते है तो उस समय पर उस चैट का स्क्रीनशाॅट नहीं लिया जा सकता. इससे यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि आपकी चार्ट पूरी तरह सुरक्षित है.
साथ ही साथ इसमें एक और अनोखा फीचर् है, जिसकी सहायता से आप पुराने मैसेज को ऑटोमेटेकली डिलीट (Disappearing Feature) कर सकते हैं. आप इसके लिए 10 सेकंड से लेकर 1 हफ्ते का टाइम भी सेट कर सकते हैं. इस दौरान यह मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!