धन- संपदा बढ़ाने के लिए जीवन में जरूर करें इन तीन चीजों का दान, एक भी गलती पड़ सकती है भारी

ज्योतिष | सनातन धर्म में दान देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. दान कई प्रकार के होते हैं. वहीं, गुप्त दान को सबसे बड़ा दान माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि दान करने से व्यक्ति को हर कष्ट और पाप से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही, उसे अपने जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से किसी गरीब, जरूरतमंद या फिर ब्राह्मण को दान देता है तो उसके साथ- साथ उसके पूरे परिवार को पुण्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

daan

आपने देखा होगा कि हर कोई व्यक्ति अपने हिसाब से दान करता है परंतु आपको जीवन में इन तीन चीजों का दान जरूर करना चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में जानकारी देंगे. इन चीजों का दान करने से आपका पुण्य कई गुना बढ़ जाता है.

इन तीन चीजों का अवश्य करें दान

जूते -चप्पल: शास्त्रों में जूते चप्पल का दान करना काफी शुभ माना जाता है. जहां एक और इसे काल से जोड़कर देखा जाता है. आने वाले समय में किसी भी तरह का संकट, बीमारी, आर्थिक समस्याओं से बचाव में सहायक है. इसके अलावा, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से भी मुक्ति मिल सकती है. ऐसा माना जाता है कि शनि के दोष पैरों से ही चढ़ते हैं. इसी वजह से शनिवार के दिन आपको काले रंग के जूते- चप्पल दान करने चाहिए. ऐसा करने से आपको शुभ फल प्राप्त होते हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

छाता: शास्त्रों के अनुसार, किसी को छाता भेंट करना भी सबसे बड़ा दान माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, श्राद्ध के दौरान ब्राह्मणों को छाता देने का मतलब होता है कि पितरों को अरने लोक में जाने के रास्ते में हर ऋतु का सामना करना पड़ेगा. इसी वजह से छाता उनका काम काफी आसान कर देता है.

मांग का टीका: हिंदू धर्म में माना जाता है कि यदि संभव हो तो मांग का टीका अवश्य दान करना चाहिए. ऐसा करने से पति के ऊपर आने वाला हर संकट समाप्त हो जाता है. इसके साथ ही, आपके पति की तेजी से तरक्की भी होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit