स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होगा. अबकी बार इस टूर्नामेंट के डिजिटल राइट्स हॉटस्टार के बजाय जियो सिनेमा को मिले हैं. यूजर्स के आईपीएल अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए जियो सिनेमा कई प्रकार के नए फीचर्स को स्ट्रिमिंग में ऐड कर रहा है जो अबकी बार आपको आईपीएल में देखने को मिलेंगे. अबकी बार यह टूर्नामेंट 12 अलग-अलग भाषाओं में अवेलेबल रहेगा. यूज़र 360 डिग्री एंगल से मैच देख पाएंगे.
इसके साथ ही, आप मैच देखने के लिए अपना पसंदीदा एंगल भी सेलेक्ट कर सकते हैं. यूजर्स को इसके लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा.
अबकी बार Jio सिनेमा पर यूजर लेंगे IPL मैच का आनंद
Jio ने आईपीएल के डिजिटल मीडिया राइट 20,500 करोड रुपए में खरीदें. वहीं, स्टार ने 23,575 करोड रुपए में टीवी राइट्स खरीदे. भारत के बाहर के मीडिया राइट्स बिक्री के बाद बीसीसीआई ने कुल 48,390 करोड रुपए में 5 साल के लिए आईपीएल राइट्स बेचे हैं. एक मैच के लिए बीसीसीआई को करीब 3 करोड रुपए मिलेंगे. टीवी पर यूजर स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर आईपीएल मैच देख पाएंगे.
इसके अलावा, इंटरनेट पर जियो सिनेमा पर ही आप आईपीएल के सारे मैच देख पाएंगे. बीसीसीआई ने अबकी बार का आईपीएल फ्री में दिखाने के लिए जियो सिनेमा को परमिशन दे दी है.
फ्री में मैच देख पाएंगे यूजर्स
जियो सिनेमा पर टूर्नामेंट के पूरे 74 मैच यूजर्स फ्री में देख पाएंगे. पहले यूजर्स को मैच देखने के लिए हॉटस्टार पर प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता था. 4K यानी कि अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में मैच देखने के लिए भी आपको अतिरिक्त भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. जियो की तरफ से जानकारी देते हुए गया कि मोबाइल पर एक आईपीएल मैच देखने के लिए यूजर का करीब 2GB डाटा लग जाएगा.
भारत में 1GB डाटा 14 रूपये में मिलता है. 2GB डाटा के लिए यूजर को 28 रूपये खर्च करने होंगे. वहीं, कंपनियों की तरफ से भी आईपीएल सीजन के दौरान विशेष प्रकार के रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं.
12 भाषाओं में दिखाई जाएंगे आईपीएल के सभी मैच
भारत में आमतौर पर क्रिकेट मैच हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू और तमिल भाषाओं में ही दिखाया जाता था. अबकी बार आईपीएल का यह पहला सीजन होगा, जिसमें 12 भाषाओं में मैच दिखाए जाएंगे. इन भाषाओं में इंग्लिश, हिंदी, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, उड़िया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भी शामिल है. जियो ने मेट्रो शहरों की 3 लाख सोसाइटी, 25,000 रेस्टोरेंट और 10,000 कॉलेज से टाइप किया है. यहां पर फैन पार्क बनाकर बड़ी LED स्क्रीन पर आईपीएल मैच का आनंद ले सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!