चंडीगढ़, Haryana Budget 2023 | हरियाणा में आज सीएम खट्टर ने गठबंधन सरकार का बजट 2023 पेश किया. सीएम मनोहर लाल खट्टर मिशन 2024 को फोकस करते हुए गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश किया. यहाँ पढ़े बजट की लाइव अपडेट…
Haryana Budget 2023 Live Updates
13:50:PM: ‘हर चुनौती से दो-दो हाथ मैंने किए, आंधियों में भी जलाएं बुझते हुए दिए’ के साथ सीएम ने बजट सत्र का समापन किया.
13:10:PM: बजट में दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल खोलने का खास प्रस्ताव रखा गया
12:55:PM: हरियाणा रोडवेज को लेकर सीएम ने 5,300 बसें बेड़े में शामिल करने का निर्णय लिया
12:44:PM: प्रदेश सरकार द्वारा 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का रखा गया प्रस्ताव
12:35:PM: मुख्यमंत्री ने 2023-24 में SYL के लिए 101 करोड़ आवंटित करने करने का प्रस्ताव रखा
12:18:PM: हरियाणा में तीन मेट्रो लिंक लाने का प्रस्ताव के लिए 2023- 24 का समय लिया गया है
12:10:PM: बजट सत्र के दौरान CM ने सड़क और रेलवे क्षेत्र के लिए 5,408 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया है
12:00:PM: NCR में श्रमिक छात्रावास स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया
11:53:AM: बजट में इस बार मीडियाकर्मियों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने का निर्णय लिया गया है
11:49:AM: प्रदेश में बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना किया जाएगा शुरू
11:40:AM: हरियाणा में पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘हरियाणा पशुधन उत्थान मिशन’ शुरू किया जाएगा।
11:35:AM: सोनीपत में विकास प्राधिकरण और कुरुक्षेत्र में साइकिलिंग वेलोड्रोम स्थापित किया जाएगा
11:32:AM: बजट में कृषि के लिए 8,316 करोड़ रुपये आवंटित किए, साथ ही कौशल प्रशिक्षण के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा
11:23:AM: हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी करने से पेंशन बढ़कर 2750 प्रति माह हो गई
11:16AM: बजट में कैपिटल एसेट क्रिएशन पर 57,879 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
11:11AM: 2023- 24 में कोई नया टैक्स नही
11:09AM: 1 लाख 83 हज़ार 950 करोड़ रूपए का बजट पेश
11:03AM: सीएम खट्टर ने शुरू की बजट स्पीच
10:56AM: सीएम खट्टर पहुचे विधानसभा भवन
10:40AM: सीएम मनोहर लाल ने बजट को दिया अंतिम रूप, कुछ ही देर में खुलेगा सौगातों का पिटारा
23 फरवरी को मुख्यमंत्री पेश करेंगे बजट
बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे. 21 दिनों के ब्रेक के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 17 मार्च से शुरू होगा जो 22 मार्च तक चलेगा. इसमें पेश बजट पर चर्चा होगी. बजट पर सत्ता और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!