बुजुर्गों की बल्ले- बल्ले, हरियाणा सरकार ने किराए पर 50 फीसदी छूट की आयु सीमा घटाई

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री BJP- JJP गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं. हरियाणा के लिए वित्त वर्ष 2023- 24 बजट की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है. उन्होंने कहा कि नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

बुजुर्गों को बड़ी सौगात

सीएम मनोहर लाल ने वित्त वर्ष 2023- 24 के बजट में बुजुर्गों को खास सौगात दी है. सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद उन्हें अब 2,500 रुपए की जगह 2,750 रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन मिलेगी. इस बढ़ोतरी का लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा. वहीं बुढ़ापा पेंशन पात्रता आय दो लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दी गई है.

आयु सीमा में छूट

बता दें कि हरियाणा सरकार बुजुर्गों को रोड़वेज समेत प्राइवेट बसों में सफर करने पर किराए में 50% की छूट देती है. इस छूट का लाभ उठाने के लिए पहले आयु सीमा 65 साल थी लेकिन अब इसे घटाकर 60 साल कर दिया गया है. यानि अब 60 साल के वरिष्ठ नागरिक किराए में आधी छूट का लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ सकते हैं सब्जी और दूध के दाम, अभी से संभाल लें अपना बजट; यहाँ समझे इसके पीछे की वजह

इस छूट का लाभ उठाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र बनाया जाता था लेकिन अब बुजुर्ग आयु से संबंधित कोई भी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान- पत्र या जन्मतिथि अंकित कोई भी दस्तावेज दिखाकर सफर में किराए पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकता है. ऐसे नागरिकों को सफ़र करते समय उक्त दस्तावेजों में से कोई एक अपने पास रखना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit