Haryana Weather: हरियाणा में 28 फरवरी तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम, यहाँ पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय होने से समूचे मैदानी राज्यों में मौसम में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है. छोटे- छोटे समय के अंतराल में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Garmi 2

28 फरवरी तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

उन्होंने बताया कि 25 फरवरी और 28 फरवरी को एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में फिर से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. जब मौसम प्रणाली सक्रिय होती है तो आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ तापमान में वृद्धि होगी और जब मौसम प्रणाली आगे बढ़ेगी. जिसके कारण तापमान में गिरावट और सुबह के समय कोहरा रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

मौसम में जारी है उतार- चढ़ाव

डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अगर गैप ज्यादा है तो तापमान में गिरावट आती है. जब मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होती है तो तापमान में वृद्धि होती है और जब मौसम प्रणाली आगे गुजरती है तो तापमान में गिरावट होती है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूरे मैदानी राज्यों, खासकर हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली में तापमान में वृद्धि के पीछे अरब सागर और पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

यहाँ पढ़े- आज का मौसम कैसा रहेगा?

वर्तमान में यह चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया है और अरब सागर के पश्चिमी भाग पर स्थित है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली के ऊपर से गुजरा है, जिससे एक बार फिर पूरे क्षेत्र में उत्तरी ठंडी हवाएं चल रही हैं.

पूरे मैदानी राज्यों, खासकर हरियाणा, एनसीआर- के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली और वातावरण में उमस भी बढ़ गई है. डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि रात के समय हवा के शांत रहने से सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिला है, जिससे पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और रफ्तार रेंगती हुई नजर आ रही है. साथ ही, विजिबिलिटी घटकर 20- 40 मीटर रह गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit