T20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल हारने पर खूब रोई कप्तान हरमनप्रीत, प्रेजेंटेशन में चश्मा पहनने की बताई वजह

स्पोर्ट्स डेस्क | महिला T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार के साथ ही वर्ल्ड कप जीतने का देशवासियों का सपना चकनाचूर हो गया है. आस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस हार के बाद महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा जब उनसे मिलने पहुंची तो हरमनप्रीत उनसे लिपट कर रोने लगी. हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्होंने खुद को संभाल लिया.

Harmanpreet Kaur

प्रेजेंटेशन के दौरान चश्मा पहनने के सवाल पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि, “मैं नहीं चाहती कि देश की जनता को मेरी आंखों में आसूं नजर आए. यदि मैं आखिर तक क्रीज पर मौजूद रहती तो इस मैच में हमारी जीत होती. अगर मेरा बैट क्रीज में न फंसता तो वह रन आसानी से हो जाता. ऋचा और दीप्ति बल्लेबाजी कर रही थी तो मुझे पूरा विश्वास था कि वो इंडिया की झोली में जीत डालेगी लेकिन अंत में 7-8 खाली गेंदों ने मैच का रिजल्ट बदल कर रख दिया और हमें बेहद मामूली अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा”.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

बता दें कि साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 33 पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 69 रन की पार्टनरशिप से भारत की जीत की उम्मीद बढ़ने लगी थी. जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई. आसान रन लेते समय उनका बल्ला क्रीज में फंस गया और वो रन आउट हो गई.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

टीम के लिए भावुक पल

मैं टीम की कप्तान को बाहर से सहानुभूति देना चाहती थी. बाहर से तो सहानुभूति ही दे सकती हूं. उसके लिए भावुक पल था. बहुत बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन हार के साथ ही वापस लौटी है. कप्तान हरमनप्रीत का रन आउट होना निश्चित तौर पर इस महत्वपूर्ण मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा – अंजुम चोपड़ा, भारतीय पूर्व क्रिकेटर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit