हरियाणा के 6 जिलों के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का मौका, 15 मार्च तक करें आवेदन

चंडीगढ़ | भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत, अग्निवीर के लिए सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. हरियाणा के 6 जिलों कैथल, अम्बाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आगामी 15 मार्च 2023 तक चलेगी.

Agneepath scheme

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinIndianarmy.nic.in पर जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह भर्ती अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेडमैन) के लिए आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

वहीं, अग्निवीर तकनीकी रिक्तियों के लिए ITI योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि दूसरे चरण में आनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती की फिजिकल प्रकिया के लिए बुलाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit