हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए नियम जारी, इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

चंडीगढ़ | हरियाणा में 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (HBSE) आरंभ हो रही हैं. ऐसे में मुख्य सचिव की ओर से हरियाणा बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. गत वर्षों में देखने में आया है कि परीक्षार्थियों के विवरणों में त्रुटियां रह जाती है तथा परीक्षार्थियों के फोटो व हस्ताक्षर भी गलत पाए जाते है, जिसे समय रहते ठीक नहीं करवाया जाता है. इस कारण छात्रों को मानसिक व आर्थिक परेशानी होती है. बोर्ड निर्णय अनुसार, परीक्षा आरम्भ होने उपरांत फोटो व हस्ताक्षर ठीक नहीं किये जायेंगें.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

HBSE

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10वी और 12वी के विद्यार्थियों के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिए है जिन्हें विद्यार्थियों को सख्ती से पालन करना होगा. निचे आपको विस्तार से जानकारी दी है…

बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश

  1. प्रवेश- पत्र/ एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट A-4 साईज पेपर पर लिया जाना जरुरी है.
  2. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी करने से पहले आवेदन करते समय स्कैन किया गया फोटो एडमिट कार्ड में चिपकाकर सत्यापित किया जाना है.
  3. दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की अनुमति बोर्ड कार्यालय/ विद्यालय/ परीक्षा केन्द्र में दस्तावेज जैसे- मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण- पत्र, लेखक की सत्यापित दो फोटो, लेखक हेतु प्रार्थना- पत्र आदि जमा करवाने उपरान्त ली जानी अनिवार्य है. लेखक से सम्बन्धित सभी दस्तावेज ईमेल से बोर्ड कार्यालय को भेजे जाने है.
  4. परीक्षार्थियों को निर्देश दें कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना सुनिश्चित करें.
  5. प्रवेश- पत्र को लेमिनेशन न करवाएं क्योंकि प्रवेश- पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है.
  6. परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आईडी कार्ड/ आधार कार्ड इत्यादि परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर जाएं तथा परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रिोनिक सामान जैसे मोबाईल, कलकुलेटर आदि का उपयोग वर्जित है.
यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

मुख्य सचिव का कहना है कि उपरोक्त सभी हिदायतें व निर्देशों का दृढ़ता से पालना किया जाए. यदि समय रहते कोई त्रुटि ठीक नहीं करवाई जाती है तो सम्बन्धित विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा. सभी विद्यार्थी इन नियमो का सख्ती से पालन करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit