आम लोगों को फिर से लगेगा बड़ा झटका, RBI की तरफ से रेपो रेट बढ़ने के मिले संकेत

नई दिल्ली | महंगाई में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. जिस वजह से RBI की चिंता अब फिर से बढ़ गई है. आम आदमी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगने वाला है. महंगे कर्ज को लेकर अब चिंताएं फिर बढ़ने लगी है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई दर बीते महीने 6.52% पर पहुंच गई. उम्मीद की जा रही है कि रेपो रेट में एक बार फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

rbi

RBI की तरफ से भी संकेत दिए गए हैं कि मुद्रास्फीति को लेकर काफी अनिश्चितता बनी हुई है. अगर केंद्रीय बैंक एक और सख्त कदम उठाती है तो लोन की ईएमआई में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.

आम लोगों को फिर से लगेगा बड़ा झटका

यदि साफ शब्दों में कहा जाए तो देश की जनता को महंगे कर्ज से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी की शुरुआत में ही इस साल MPC की बैठक बुलाई. जिसके बाद, रेपो रेट में 0.25% की वृद्धि की गई थी. हालांकि, महंगाई रिजर्व बैंक के दायरे में आ चुकी थी परंतु अब फिर से महंगाई लक्ष्य के ऊपर पहुंच गई है. ऐसे में पूरी उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला जल्द लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

वैश्विक अनिश्चितताओ के चलते महंगाई दर में फिर से आए उछाल ने आरबीआई की चिंता बढ़ा दी है. एमपीसी की बैठक के ब्यूरो के अनुसार, गवर्नर शक्तिकांत दास ने संकेत दिए थे कि एक बार फिर से जनता को महंगाई का झटका दिया जा सकता है. बढ़ती कीमतों और महंगाई के कारण मुद्रास्फीति को लेकर काफी अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. इसे काबू करने के लिए आने वाले दिनों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गुंजाइश बन रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit