27 फरवरी को बुध करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, सभी 12 राशियों में होगी हलचल; यहाँ पढ़े अपनी राशि का हाल

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. 27 फरवरी को बुध देव राशि परिवर्तन कर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. बुध देव को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है. बुध के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है. वहीं, अशुभ होने की स्थिति में व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बुध का राशि परिवर्तन किन राशि के जातकों के लिए काफी भाग्यशाली होने वाला है.

Jyotish Rashi Grah

बुध चमकाएंगे इन राशि के जातकों की किस्मत

मेष राशि : इस राशि के जातकों की वाणी में मधुरता बनी रहेगी,  क्रोध से बचें. परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा, विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ राशि: नौकरी व कार्यभार में वृद्धि हो सकती है. जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, माता का सहयोग मिलेगा. नौकरी में तरक्की के योग भी बन रहे हैं, वाहन सुख में वृद्धि होगी. आय में कमी व खर्च में वृद्धि की स्थिति बन रही है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

मिथुन राशि : इस राशि के जातकों का कला के प्रति रुझान बढ़ने वाला है. नौकरी में परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं. बातचीत में थोड़ा संयम बरतें, खर्चों की अधिकता रहेगी, आय में व्यवधान रहेंगे. बौद्धिक कार्यों से आय के साधन बन सकते है.

कर्क राशि :  मानसिक शांति रहेगी, परिवार में क्रोध और वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. कारोबार पर ध्यान लगाए, नौकरी व कार्य क्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आलस्य की अधिकता बनी रहेगी, पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती है. स्वास्थ्य के प्रति आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों की पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी, शैक्षिक कार्य में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. अतिरिक्त क्रोध से बचे, नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. मन में नकारात्मक विचारों को ना आने दें. कार्यक्षेत्र में भी परिश्रम की अधिकता रहेगी.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा, मानसिक शांति बनी रहेगी. धर्म- कर्म के कार्य में रुचि बढ़ेगी, वस्त्र उपहार में मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

तुला राशि : इस राशि के जातक धर्यशीलता बनाए रखें, शैक्षिक  कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है. वाणी में कठोरता का प्रभाव देखने को मिल सकता है.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातको की नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, वाहन सुख में भी वृद्धि हो सकती है. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. मौजूदा समय में आपको तनाव की स्थिति से बचना है, ज्यादा क्रोध ना करें. धर्यशीलता बनाकर रखें.

धनु राशि : इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. मन को शांत रखने की कोशिश करें, माता-पिता का साथ रहेगा. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है, किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं, परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

मकर राशि : इस राशि के जातकों का मन शांत रहेगा, फिर भी धैर्य बनाए रखें. संतान के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आशा- निराशा के भाव मन में आते रहेंगे, परंतु किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं. अफसरों से मतभेद हो सकता है.

कुंभ राशि : आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, मन परेशान रह सकता है. शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेगी, मित्रों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी. किसी मित्र का आगमन हो सकता है, आय के स्त्रोत भी विकसित हो सकते हैं.

मीन राशि : व्यर्थ के झगड़ों से बचे, माता का सानिध्य प्राप्त होगा. नौकरी में अतिरिक्त कार्य भार मिल सकता है. धैर्य बनाकर रखें, संचित धन में कमी आ सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit