हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: नूंह में इंटरनेट सेवा 3 दिन के लिए बंद, यहाँ पढ़े पूरा मामला

नूंह | हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से मुस्लिम बहुल जिले नूंह (मेवात) में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इंटरनेट सेवाएं 2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए, जीपीआरएस और सभी एसएमएस सेवाएं (बल्क एसएसएम सहित बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल आदि को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 26 से 28 फरवरी की रात 12 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.

INTERNET ON MOBILE

ये आदेश दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन नियम, 2017 के नियम (2) के साथ पठित भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के तहत जारी किए गए हैं.

साम्प्रदायिक तनाव की आशंका

नूंह में वर्तमान स्थिति के मद्देनजर साम्प्रदायिक तनाव और सामाजिक शांति भंग की आशंका को देखते हुए एसएमएस और व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से गलत सूचनाओं और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

आदेश की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई

हरियाणा सरकार की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इसके लिए, सरकार की ओर से जिले में अतिरिक्त पुलिस तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सरकार को दंगों के बारे में इनपुट मिले

नासिर- जुनैद हत्याकांड के बाद श्रीकांत की पत्नी के साथ हुई बर्बरता के बाद नूंह के लिए हालात खराब होते जा रहे हैं. हाल ही में, दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग भी हो चुकी है. इस बीच हरियाणा पुलिस को नूंह में हुए दंगों को लेकर इनपुट मिला है. ऐसी संभावना है कि दोनों पक्ष बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया है.

ये है पूरा मामला

दरअसल, 15 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक बोलेरो में दो युवक जिंदा जले मिले थे. ये दोनों मुस्लिम युवक जुनैद और नासिर थे. जांच में पता चला कि दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका के रहने वाले हैं. जुनैद- नासिर के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें हरियाणा बजरंग दल के लोगों ने पीटा और फिर जिंदा जला दिया. इस हत्याकांड के बाद नूंह में हालात खराब होते जा रहे हैं.

यहां से स्थिति बिगड़ी

नूंह इलाके में स्थिति तब और खराब हो गई जब राजस्थान पुलिस ने दो मुसलमानों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को पीटा और उसके बच्चे की कोख में ही मौत हो गई. तीन दिन पहले नूंह में दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के बाद अब नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

जाम लगाने के आरोप में 600 लोगों पर केस

कल ही नूंह के आक्रोशित लोगों ने जुनैद और नासिर की हत्या से दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए को जाम कर दिया था. भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद लोगों ने करीब साढ़े तीन घंटे के बाद जाम खुलवाया. नाकेबंदी के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने के भी आरोप हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद कर 600 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध करने और पुलिस से दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है.

20 फरवरी को दो समुदायों के बीच हुई झड़प

इससे पहले 20 फरवरी को नूंह में दो समुदाय के लोगों के बीच मामूली बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी. खेड़ा खलीलपुर गांव में हुई इस झड़प में दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. लोगों ने एक- दूसरे पर लाठियां बरसाईं और गोलियां भी चलाई. मारपीट में 9 लोग घायल हो गए हैं. इसकी जानकारी होते ही एएसपी उषा कुंडू के नेतृत्व में भारी पुलिस बल वहां पहुंच गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने इस मामले में एक समुदाय के 73 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit