टैक्स छूट और ज्यादा ब्याज के लिए PPF में करें निवेश, यहाँ समझे स्कीम से जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली | वित्त वर्ष 2022- 23 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में इस वित्त वर्ष के लिए यदि आप इनकम टैक्स में छूट चाहते हैं तो आपको 31 मार्च तक कुछ खास स्कीम्स में निवेश करना होगा. टैक्स बचाने के लिए अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न चाहिए तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा.

public provident fund ppf

इस पर मिलता है टैक्स छूट का लाभ

पीपीएफ EEE की श्रेणी में आती है यानि योजना में किए गए पूरे निवेश पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलेगा. इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. वहीं, इस योजना में निवेश से मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

500 रुपए में खुलेगा अकाउंट

PPF अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रूपए है. किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए सालाना निर्धारित की गई है.

मैच्योरिटी के बाद 5- 5 साल के लिए मिलेगा एक्सटेंशन

PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है. हालांकि, अवधि को परिपक्वता के एक साल के भीतर 5- 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही बढ़ाना होगा यानि आप इस स्कीम में कुल 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. आप 15, 20 या 25 साल बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड

PPF अकाउंट खोलने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा निकालने पर पाबंदी रहेगी. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर पैसा निकाला जा सकेगा. हालांकि, 15 साल से पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं अकाउंट

एक PPF खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम से और नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है. हालांकि, नियमों के अनुसार, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के नाम पर एक PPF अकाउंट नहीं खोला जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

आसानी से तैयार होगा मोटा फंड

इस स्कीम में यदि आप हर महीने 1 हजार रुपए निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद 3 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे. वहीं, अगर 2 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद 6 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे. तीन हजार रुपए महीना निवेश करने पर आपको 15 साल बाद 9 लाख 60 हजार रुपए मिलेंगे. 5 हजार रुपए महीना निवेश करने पर आपको 15 साल के बाद 16 लाख रुपए की बड़ी रकम मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit