चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम फिर से बदलता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट में मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन देखने को मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा में 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच बारिश की संभावना है. इसके अलावा, कहीं- कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इस समय उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे.
इस दिन आएगा पश्चिमी विश्वोभ
सोमवार रात को यह पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली से आगे निकल जाएगा. इसके बाद, 28 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और पंजाब के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसके प्रभाव से 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच उत्तरी पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होगी.
बारिश की संभावना
मौजूदा समय में किसानों को बारिश की आवश्यकता है क्योंकि खेतों में सिंचाई होनी जरूरी है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के उत्तरी हिस्सों और इससे सटे हरियाणा में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके साथ ही, एक- दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. हालांकि, बाकी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
रविवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 27.0 से 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 से 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, राज्य में न्यूनतम तापमान 10.0 से 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 2.0 से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!