भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी यानि आज से शुरू हो रही है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा शुरू होने का समय दोपहर साढ़े 12 बजे रहेगा. कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 25 मार्च और बारहवीं की 27 मार्च तक चलेगी. दोनों कक्षाओं के 5.59 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे.
कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि परीक्षा सेंटर पर पहुंचने से पहले परीक्षार्थी इन दिशा- निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या से न जूझना पड़े.
जरूरी दिशा- निर्देश
- सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा समय यानि दोपहर साढ़े 12 बजे से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
- स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर जाते समय HBSE एडमिट कार्ड को अपने साथ रखें वरना एंट्री नहीं मिलेगी.
- इस बार भिवानी बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स के लिए स्कूल यूनिफार्म पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का नया आदेश जारी किया है.
- परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे घड़ी, मोबाइल फोन, वैज्ञानिक कैलकुलेटर आदि साथ ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी.
- सभी स्टूडेंट्स को COVID-19 नियमों का पालन करना होगा.