चंडीगढ़ | हरियाणा में वर्तमान मनोहर सरकार बेरोजगार (HSSC CET) युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य में नौकरी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन व कॉमन पात्रता परीक्षा का शुभारंभ कर दिया गया. मुख्यमंत्री खट्टर ने राज्य के सभी युवाओं को इस उपलक्ष में हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस शुरुआत से चयन प्रक्रिया में बहुत अधिक आसानी होगी.
HSSC CET 2021 के संबंध में मुख्य बातें
- ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए यह टेस्ट अलग-अलग आयोजित किया जाएगा.
- इस टेस्ट को एक बार उत्तीर्ण करने के पश्चात स्कोर कार्ड के बेस पर ग्रुप डी में सीधे और ग्रुप सी में दोबारा से एक टेस्ट देना होगा.
- आपके स्कोरकार्ड व आपके आर्थिक, सामाजिक आधार के नंबर पहले ही जोड़ दिए जाएंगे.
- 30 से 150 पदों में भर्ती तक 5 गुना और 300 पदों तक 3 गुना अभ्यार्थियों को उनके स्कोर के बेस पर अवसर दिया जाएगा.
- आर्थिक और सामाजिक आधार पर नंबर और एक्सपीरियंस के नंबर ग्रुप सी में 5 नंबर से अधिक नहीं होंगे और यही नंबर ग्रुप डी में 10 से अधिक नहीं होंगे.
- वर्ष में एक बार यह टेस्ट लिया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर इस टेस्ट को दो बार भी लिया जा सकता है.
- यदि आप एक बार इस टेस्ट को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो यह 3 साल तक वैध रहेगा.
- परंतु यदि आप स्वयं को और आगे बढ़ाना चाहते हैं और अगले साल दोबारा फॉर्म भरते हैं तो फीस भरकर दोबारा से आवेदन किया जा सकता है.
- जब आपकी सरकारी नौकरी लग जाएगी तो आपका डाटा डिलीट कर दिया जाएगा.
- फिर आपको दोबारा से आवेदन करके स्कोर्स चढ़वाना होगा.
- चयन पत्र हर हाल में 6 महीने के भीतर दिया जाएगा. कोर्ट केस को छोड़कर.
- 31 मार्च तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला रहेगा. इसकी तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है.
- पहला CET एग्जाम 2021 में जून के महीने में होगा.