ज्योतिष | शनि ग्रह को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, न्याय का देवता कहा जाता है. शनि हर व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. जहां कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समय शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में ही विराजमान है. इसके साथ ही शनि 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में प्रवेश कर जाएंगे.
इस नक्षत्र के स्वामी राहु है परंतु शनि के नक्षत्र में आने से कुछ राशि के जातकों पर शुभ परिणाम पड़ेगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस नक्षत्र से किन राशि के जातकों को लाभ होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि 15 मार्च को सुबह 11:40 में शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं और वह 17 अक्टूबर तक इस में विराजमान रहने वाले हैं.
शनि देव बदलेंगे इन राशि के जातकों की किस्मत
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि का यह गोचर काफी लाभकारी सिद्ध होगा. जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इसके साथ ही, आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होने वाली है, हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लंबे समय से रुके हुए काम अब पूरे होंगे. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता हासिल होगी. किसी भी काम में सफल होने के लिए आपको थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता है
सिंह राशि: शतभिषा नक्षत्र में शनि के गोचर करने से सिंह राशि के जातकों को भी काफी लाभ मिलने वाला है. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों अच्छी खबर मिल सकती है. बिजनेस में भी मुनाफे के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने वाली है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना काफी लाभकारी हो सकता है. नौकरीपेशा करने वाले लोगों को मेहनत का फल मिलेगा. आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
धनु राशि :- इस राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर काफी लाभकारी होगा. हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, मनचाही नौकरी मिल सकती है. कार्यस्थल में आपके किए हुए कार्य की तारीफ होगी.
मकर राशि: इस राशि के जातकों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है. आने वाला समय आपके लिए अति उत्तम होने वाला है, आपके सभी कार्य पूरे होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!