नई दिल्ली | पब्लिक सेक्टर के CBI बैंक ने अपनी FD स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है. बैंक ने 2 करोड़ रूपये से कम की फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली एफडी पर चार परसेंट से लेकर 6.25% तक ऑफर कर रहा है.
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि की एफडी पर 4.5 परसेंट से लेकर 6.75 परसेंट तक ब्याज दे रहा है. 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की एफडी पर बैंक आम लोगों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% की अधिकतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
CBI बैंक ने FD ब्याज दरों में किया बदलाव
अवधि | ब्याज दरें (प्रतिशत में) |
7 दिन से 14 दिन | 4 |
15 दिन से 45 दिन | 4.5 |
91 दिन से 189 दिन | 5 |
180 से दिन से 364 दिन | 5.5 |
2 साल से अधिक 3 साल से कम | 6.5 |
3 साल से लेकर 10 साल तक | 6.25 |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 444, 555 और 999 दिनों की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम भी चलाता है. यह स्कीम कॉलेबल और नॉन कॉलेबल ऑफर के साथ आती है. 555 दिनों के डिपॉजिट पर 7% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, 999 दिनों की जमा पर 6.5% दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को क्रमश: 7.5% और 7% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!