हरियाणा के हर जिले में 75 से ज्यादा तालाबों का होगा विस्तार, 2796 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य

गुरुग्राम | हरियाणा में अमृत सरोवर योजना के तहत, राज्य के हर जिले में 75 से ज्यादा तालाब बनाए जाएंगे. 30 जून तक पूरे प्रदेश में 2,796 अमृत सरोवर बनने हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव सोमवार को सोहना प्रखंड के हरिया खेड़ा गांव डोला में बन रहे अमृतसर सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए अमृत सरोवर योजना की जानकारी दी.

Johad Talab

इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम में जनभागीदारी बहुत जरूरी है. यह योजना तब तक सफल नहीं होगी जब तक उपयोगकर्ता निकाय नहीं बन जाते. साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में बनने वाले जस सरोवर का नाम गांव के वीर शहीदों के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार राज्य के भूजल स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जिससे जगह- जगह अमृत सरोवर बन रहा है. प्रदेश में अब तक 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

गांव के पढ़े- लिखे लोग करें सहयोग

मुख्य सचिव ने बताया कि अमृत सरोवर से किसानों को खेती में लाभ होगा. वहां जानवरों को पानी मिलेगा. आज के समय में सरकार तकनीक और पैसा लगाकर इन झीलों को बना रही है. सरकार की कोशिश है कि अच्छी विचारधारा वाले लोग इस योजना से जुड़ें ताकि आने वाले समय में गांव के लोग इसका इस्तेमाल कर सके. कहा कि गांव का कोई इंजीनियर या सेवानिवृत्त अधिकारी भी इसमें सहयोग करे.

तालाबों पर नहीं चलेगा अतिक्रमण

मुख्य सचिव ने सख्ती से कहा कि जोहड़ और तालाबों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो. इस मौके पर गंगाजल के प्रोजेक्ट चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा के ज्यादातर गांव बोरवेल के पानी पर निर्भर हैं. इसके चलते अमृत सरोवर पर काम किया जा रहा है. कुछ समय पहले ये जोहड़ गंदे नालों में तब्दील हो गए थे, जिनकी अब मरम्मत की जा रही है. इस योजना के तहत, शोधित जल को इन तालाबों में ले जाया जाता है जिससे गांव का जल स्तर बढ़ जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit