हरियाणा में 62 हजार शिक्षकों के सामने खड़ा हुआ वेतन का संकट, यह बना मुख्य कारण

चंडीगढ़ | हरियाणा में 62 हजार शिक्षकों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया है. कक्षा पहली से आठवीं तक के सरकारी शिक्षकों को पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण जनवरी का वेतन अभी तक नहीं मिला है. हैरानी की बात यह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पोर्टल में समस्या की समय सीमा नहीं बता रहे हैं. शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर शिक्षकों को जल्द वेतन नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

TEACHER

अतिथि शिक्षकों का वेतन भी अटका

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ अतिथि शिक्षकों को दिसंबर 2022 का भी वेतन नहीं मिला है. फरवरी खत्म होने को है. शिक्षकों के लिए नियमित खर्च चिंता का सबब बनता जा रहा है. उनका कहना है कि अगर हमारे वेतन में और देरी हुई तो इससे हमारे बजट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

खातों में ट्रांसफर नहीं किया जा रहा वेतन

हरियाणा सरकार ने शिक्षकों के वेतन भुगतान को सीधे शिक्षकों के बैंक खातों में स्थानांतरित करने के लिए एक नई ऑनलाइन प्रणाली (पोर्टल) शुरू की है. इस सिस्टम में कुछ दिनों से तकनीकी खराबी आ गई है जिससे शिक्षकों का वेतन उनके बैंक खातों में ट्रांसफर नहीं हो सका है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा लेकिन समय सीमा के संबंध में वे कुछ नहीं कह पा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

फीका रहेगा होली का त्योहार

शिक्षक संगठनों का कहना है कि अगर उन्हें वेतन नहीं मिला तो उनका होली पर्व फीका पड़ जाएगा. कई शिक्षकों को बैंक ऋण की मासिक किश्तों का भुगतान करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों का कहना है कि अगर जल्द ही बकाया वेतन जारी नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन शुरू करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit