सोनीपत | इस समय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की परीक्षा चल रही है. मंगलवार को गोहाना के जागसी और सोनीपत के ताजपुर सेंटर से पेपर लीक होने की घटना सामने आई है. पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद दोनों केंद्रों पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की टीम पहुंच गई. बता दें कि सोनीपत के ताजपुर सेंटर और गोहाना के जगसी सेंटर पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड का पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की टीम दोनों केंद्रों पर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक पेपर वॉट्सऐप पर सर्कुलेट किया गया था.
इसके बाद यूनिक आईडी की मदद से पहचान की गई है. पेपर लीक की घटना में संबंधित छात्रों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी है. इससे पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीर सामने आई थी, फिलहाल दोनों सेंटरों पर परीक्षा रद्द हो गई है.
मेवात में भी मामला आया सामने
मेवात जिले के पिंगवां के आईकेएम स्कूल की एक तस्वीर आई, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर छात्रों से नकल कराते नजर आए. इन लोगों को न तो थर्ड आई सर्विलांस का खतरा है और न ही पुलिस प्रशासन का खौफ था.
बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर दी ये जानकारी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की हिन्दी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा में कुल 50 अनुचित साधन के मामले दर्ज किए गए. यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि आज संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की हिन्दी विषय की परीक्षा में नकल के कुल 50 मामले दर्ज किए गए. डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की Cognition, Learning and Socio-Cultural Context विषय की परीक्षा प्रदेशभर में शान्तिपूर्वक संचालित हुई.
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के 03 परीक्षा केद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 05 मामले दर्ज किए, जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. ताजपुर में 03, रा.व.मा.वि. जागसी-01 (बी-01) में 01 तथा रा.व.मा.वि. बड़ोली-01 (बी-01) में अनुचित साधन का 01 केस शामिल है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. ताजपुर व रा.व.मा.वि. जागसी-01 (बी-01) में परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण इन परीक्षा केन्द्रों की आज की परीक्षा रद्द करते हुए परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. ताजपुर को सोनीपत तथा रा.व.मा.वि. जागसी-01 (बी-01) को आगामी परीक्षाओं के लिए गोहाना शिफ्ट कर दिया है.
बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. ताजपुर तथा रा.व.मा.वि. जागसी-01 (बी-01) से प्रश्र-पत्र का मोबाइल से फोटो लेकर पेपर का आउट किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष द्वारा यूनिक आईडी से परीक्षा केन्द्रों की पहचान करते हुए तुरन्त इन परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की. दोनो परीक्षा केन्द्रों से आउट हुए पेपर पर अंकित क्यूआर कोड एवं अल्फा न्यूमेरिक कोड व पेपर में हिडन सिक्योरिटी फीचर से मिलान किया तो पाया गया कि पेपर इन्हीं केन्द्रों से आउट किया गया है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा की पवित्रता भंग होने व नियमों की अवहेलना पाए जाने पर परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. ताजपुर में तैनात केन्द्र अधीक्षक संदीप, पीजीटी, रा.व.मा.वि.,पुगथला, पर्यवेक्षक भावना, जेबीटी, द्रोणा विद्यापीठ सोनीपत व रा.व.मा.वि. ताजपुर की लिपिक कविता तथा रा.व.मा.वि. जागसी-01 (बी-01) पर तैनात केन्द्र अधीक्षक रविन्द्र, पीजीटी, रा.व.मा.वि. बरौदा, पर्यवेक्षक बलराज, जेबीटी, रा.उ.वि. सिरसौद व रा.व.मा.वि. जागसी के लिपिक श्री जगबीर को कार्यभार मुक्त करते हुए इनके व परीक्षार्थियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा सम्बन्धित केन्द्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं लिपिक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से के उडऩदस्ते द्वारा अम्बाला व पंचकुला जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित सुचारू रूप से चल रही थी. उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डा पवन कुमार के उडऩदस्ते द्वारा भी जिला-झज्जर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. दुबलधन-01 (बी-1) पर नकल के 04 मामले दर्ज किए. एसटीएफ उडऩदस्ता-02, भिवानी द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा. वि. ओबरा-01 (बी-1) से श्री सत्यवान, टीजीटी अंग्रेजी अध्यापक, रा.उ.वि., गोकुलपुरा को ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार मुक्त किया गया.
उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों के 03 तथा सचिव के स्पेशल उडऩदस्तों के 07 केस, रैपिड एक्शन फोर्स ने 05 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 26 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि कल संचालित होने वाली सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में प्रदेशभर के 690 परीक्षा केन्द्रों पर 40,022 परीक्षार्थी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) के 1722 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!