जॉब डेस्क, ECHS Delhi Jobs | एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) स्टेशन दिल्ली द्वारा सफाई वाला अटेंडेंट, फार्मासिस्ट और अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. पुरुष और महिला दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन भेज सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह भारतीय डाक के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.
यह भर्ती 1 साल के लिए की जाएगी और भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी. भूतपूर्व सैनिक उपलब्ध न होने पर सिविलियन नागरिकों को नियुक्त किया जाएगा. भर्ती से संबंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की पोस्ट को अंत तक पढ़ें.
ECHS Delhi Vacancy 2023 |
Organization | ECHS |
Post Name | Driver, Watchman, Nursing Assistant, female Attendant, Sweeper, Pharmasist, Physiotherapist |
Vacancies | 8 |
Salary/ Pay Scale | As Per ECHS Rules |
Job Location | Panchkula (Haryana) |
Last Date to Apply | 6 March 2023 |
Mode of Apply | Offline |
Category | Delhi Jobs |
Official Website | www.echs.gov.in |
Official Notification | Click Here |
Application Form | Click Here |
Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs
Important Dates |
आवेदन करने की शुरू तिथि: 25 फरवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 मार्च 2023
इंटरव्यू की तिथि: इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख के बारे में चयनित उम्मीदवारों को मोबाइल या ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.
Education Qualification |
नर्सिंग असिस्टेंट: इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार के पास जीएनएम डिप्लोमा/क्लास 1 कोर्स होना चाहिए.
फार्मासिस्ट: बी फार्मेसी अथवा बारहवीं विज्ञान (पीसीबी) व फार्मेसी डिप्लोमा धारक होने चाहिए.
ड्राइवर: आवेदक आठवीं पास होने चाहिए तथा ड्राइवर के पदों के लिए उनके पास क्लास 1 MT सिविल ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए.
चौकीदार: आवेदक आठवीं पास होने चाहिए.
फीमेल अटेंडेंट/ सफाईवाला: उम्मीदवार पढ़ना लिखना जानता हो.
फिजियोथैरेपिस्ट : आवेदक के पास फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा तथा 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
Application Fee |
इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा.
Age Limit |
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 53 वर्ष
How to Apply |
- सबसे पहले दिए गए लिंक द्वारा अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- फार्म के साथ स्वयं सत्यापित आवश्यक दस्तावेज लगाएं.
- एप्लीकेशन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
- एप्लीकेशन फार्म को Officer-in-Charge, Station Headquarters, ECHS Cell [ Navy). C Block, INS India. Defence Offices Complex, Africa Avenue, New Delhi 110023 के पते पर स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करवा दें.
Selection Process |
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
1. इंटरव्यू
2. दस्तावेज सत्यापन
3. मेडिकल परीक्षा
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!