हरियाणा में बदलेगा जमीन नापने का तरीका, खरीदे जाएंगे 300 रोवर; इन जिलों से होगी शुरूआत

चंड़ीगढ़ | हरियाणा में अब जमीन नापने का तरीका बदलने वाला है. बड़ी मैपिंग के लिए हरियाणा सरकार ने अब अलग रणनीति बनाई है. दरअसल, प्रदेश में अब एक आधुनिक भूमि माप प्रणाली स्थापित की जाएगी जो सदियों पुरानी श्रृंखला (जरीब) आधारित माप की जगह लेगी. इससे भूमि की माप में अधिक सटीकता और विश्वसनीयता आएगी और विवादों की गुंजाइश कम होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

Manohar Lal Khattar CM

यह जानकारी प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी है. इसके लिए प्रदेश में अब 300 नए रोवर खरीदे जाएंगे ताकि हर जिले और तहसील की बड़े पैमाने पर मैपिंग का काम समय पर पूरा हो सके. मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में दो जिलों का चयन किया गया है जिनमें सोनीपत और करनाल जिले शामिल हैं. इन जिलों के लाल डोरे क्षेत्र के बाहर नगर निगम क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली कृषि भूमि एवं राजस्व भूमि पर बड़े पैमाने पर मानचित्रण का कार्य पूरा किया जायेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

संपत्ति को पीपीपी से जोड़ा जाएगा

इसके अलावा, हर संपत्ति को परिवार पहचान पत्र से भी जोड़ा जाएगा. इन जिलों में यह काम 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. सीएम के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit