हरियाणा में एक साथ अग्निवीर बनी भाई- बहन की जोड़ी, खेतीबाड़ी करता है परिवार

झज्जर | केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं में सेना भर्ती के लिए पिछले साल अग्निपथ योजना लेकर आई थी. इस योजना के तहत, हरियाणा के एक भाई बहन की जोड़ी ने सेना में एक साथ भर्ती होकर अग्निवीर बनने का मुकाम हासिल किया है. झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी सुमित और अनुजा आपस में भाई बहन हैं.

aganavara anaja aganavara samata

यह पहला मौका है जब एक परिवार के दो सदस्य अग्निवीर बन रहे हैं. इनके अग्निवीर बनने से आसपास के युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है. जितना स्पेशल दोनों भाई बहन का अग्निवीर बनना है, उतना ही खास इनका सफर भी रहा है. दोनों भाई बहन बचपन से ही सेना में भर्ती होने का सपना संजोए हुए थे.

पहले दोनों भाई बहन ने आर्मी व एयरफोर्स में स्थायी भर्ती होने का प्रयास किया लेकिन वहां भर्ती रद्द हो गई तो दोनों ने अग्निवीर बनने की तैयारियां शुरू कर दी. पहली बार में ही दोनों रोहतक भर्ती कार्यालय द्वारा कराई गई भर्ती में चयनित हो गए. अब दोनों ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु जा रहें हैं.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

दोनों बेंगलुरु में अलग- अलग जगहों पर ट्रेनिंग हासिल कर अग्निवीर बनेंगे. सेना भर्ती मुख्यालय अंबाला में दोनों भाई बहन के उदाहरण को सैन्य अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया गया ताकि अग्निपथ योजना के तहत अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित हो सकें.

अनुजा बेंगलुरु के सीएमटी सेंटर नेल्संधरा में एक मार्च से ट्रेनिंग लेंगी तो वहीं, सुमित सीएससी सेंटर बेंगलुरु में रहकर ट्रेनिंग पूरी करेंगे. दोनों भाई बहन का अग्निवीर में चयनित होने पर परिजनों में खुशी की लहर है. ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान हासिल करने पर अनुजा को एआरओ रोहतक की तरफ से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया है.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

एक साथ फिजिकल करते थे दोनों भाई- बहन

दोनों भाई बहन एक साथ अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने की काफी खुशी मना रहे हैं. सुमित ने बताया कि साल 2020 में इंडियन एयरफोर्स में X ग्रुप में वो चयनित हो गए थे लेकिन आगे यह भर्ती रद्द कर दी गई.

इसके कुछ समय बाद मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना को लागू कर दिया. इसके लिए दोनों भाई बहन ने एक साथ फिजिकल की तैयारियां शुरू कर दी. सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के तहत अग्निवीरों की भर्ती का शेड्यूल आया. जिसके बाद हिसार में जाकर टेस्ट दिया और चयन हो गया.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

खेतीबाड़ी करता है परिवार

सुमित व अनुजा दोनों के पिता सगे भाई हैं जो एक ही छत के नीचे रहते हैं. खेतीबाड़ी से परिवार का पालन पोषण करने वाले इस परिवार ने बताया कि बेटा व बेटी के एक साथ अग्निवीर बनने की अपार खुशी है. बच्चे सेना में भर्ती होने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे और उनकी मेहनत रंग लाई है. अब सेना भर्ती कार्यालय भी दोनों भाई-बहन के उदाहरण को युवाओं के बीच लेकर जा रहा है ताकि युवा प्रेरित हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit