गुरुग्राम | हरियाणा के गुरूग्राम में 40 लाख की लक्जरी कार में जी20 सम्मेलन के लिए आए फूलों वाले गमले को चुराने वाला पकड़ा गया है. अभी तक सिर्फ आरोपित मनमोहन यादव को ही पकड़ा है. गिरफ्तारी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हुई है. चोरी में गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलेपमेंट अथारिटी का अधिकारी नवाब सिंह भी शामिल था.
अभी जीडीएमए ने अपने अधिकारी नवाब सिंह पर अभी कार्रवाई नहीं की है. कार मनमोहन की पत्नी बीना कुमारी के नाम पर रजिस्टर्ड है जिस पर हिसार का नंबर लगा हुआ है. पुलिस ने कार और चोरी किए पौधे भी बरामद कर लिए हैं.
ये है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार को गुरुग्राम में 40 लाख रुपये की कार में आए चोरों ने 400 रुपये के पौधे चुरा लिए. जी- 20 समिट में शहर को सजाने के लिए इन पौधों के गमले रखे गए थे. चोरों की लग्जरी कार का नंबर भी वीआईपी है. चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सबसे पहले जानिए वायरल वीडियो में क्या दिखाया
1 मिनट 7 सेकेंड का वायरल वीडियो में देखा गया था कि एक कार आती है और रुक जाती है. कार से दो व्यक्ति उतरे. चौराहे पर सजावट के लिए रखे विशेष प्रकार के पौधों के गमलों को उठाकर गाड़ी की डिक्की में रख दिया जाता है. वीडियो में पौधा चुराने वाले का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है. पौधों को ट्रंक में रखने के बाद वह कार लेकर भाग जाता है. वीडियो में कार का वीआईपी नंबर भी साफ तौर पर दिखाया जा रहा है लेकिन अभी तक गमला चोर की पहचान नहीं हो पाई है.
बीजेपी नेता ने किया था पोस्ट
हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता रमन मलिक ने इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्रवाई करने की अपील की. मलिक ने लिखा- यह शख्स 40 लाख की कार में आया और जी20 सम्मेलन के लिए लाए गए पौधों की चोरी कर रहा है. पौधों की दिनदहाड़े लूट शर्मनाक है.
वीआईपी नंबर वाली कार एक महिला के नाम
कार में ट्रिपल जीरो के साथ हरियाणा का वीआईपी नंबर है. कार बीना कुमारी नाम की महिला के नाम रजिस्टर्ड है. रमन मलिक के ट्वीट के बाद लोगों ने इसका रिकॉर्ड परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से हटवा दिया. इसमें वाहन के नाम पर चालान भी पेंडिंग नजर आ रहा है.
गुरुग्राम में चल रही जी-20 सम्मेलन की तैयारियां
गुरुग्राम में जी- 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां काफी समय से जोरों पर चल रही हैं. इसमें विदेश से आने वाले मेहमानों को प्रभावित करने के लिए शहर को सजाया जा रहा है. सड़कों के दोनों ओर फुटपाथों पर विशेष प्रकार के पौधे भी रोपे जा रहे हैं ताकि विदेशी मेहमान शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!