SBI बैंक के ग्राहकों की लगी लॉटरी, देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक ने लांच की नई स्कीम

नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से ग्राहकों के लिए एक खास प्रकार की स्कीम शुरू की गई है. यदि आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. एसबीआई इस योजना पर पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. एसबीआई की इस योजना का नाम सर्वोत्तम है. इस योजना के तहत, ग्राहकों को 2 साल की एफडी करवाने पर 7.4% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

SBI State Bank of India

ग्राहकों के लिए यह खास स्कीम

यह ब्याज दर आम जनता के लिए ही है. वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.9% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे समय में ज्यादातर बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ब्याज ग्राहकों को ऑफर कर रहे हैं. कई बैंकों के तरफ से एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9 परसेंट तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसी वजह से एसबीआई ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए बैंक की तरफ से यह नई प्रकार की योजना लांच की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इस प्रकार ग्राहकों को दिया जा रहा ब्याज

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 1 साल तक की एफडी पर सर्वोत्तम योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% के दर से ब्याज ऑफर किया जाएगा. इस योजना के तहत, 1 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.1% की दर से ही ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपए से 2 करोड रुपए से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट के लिए वार्षिक यील्ड 7.82 % है.

वहीं, 2 साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14% है. 2 करोड रुपए से 5 करोड रुपए तक की बल्क डिपॉजिट पर एसबीआई नागरिकों को 1 साल के लिए 7.77% और 2 साल के लिए 7.6% ब्याज ऑफर कर रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

SBI की तरफ से हाल ही में अपनी एफडी की ब्याज दरों में भी बदलाव किया गया है. 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर अलग- अलग ब्याज दरें ऑफर की जा रही है. एसबीआई 400 दिनों की स्पेशल अमृत कलश एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% और आम नागरिकों को 7.1% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit