Cheapest Recharge Plan: सभी कंपनियों के सबसे किफायती रिचार्ज प्लान, 100 रूपये से कम खर्च में एक्टिव रख पाएंगे सिम

नई दिल्ली, Cheapest Recharge Plan | यदि आप भी इन दिनों किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में है तो आज की यह खबर आपके लिए होने वाली है. अपने दूसरे नंबर को एक्टिव रखने के लिए अधिकतर यूजर किफायती प्लान की तलाश में रहते हैं. यदि आप भी ₹100 से कम वाले प्लान की तलाश कर रहे है तो आज की इस खबर को विस्तार से पढ़िए. आज हम आपको देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन- आइडिया, रिलायंस जियो और BSNL के किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे.

Airtel Jio BSNL

एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

Airtel अपने ग्राहकों के लिए वैसे तो समय-समय पर कई रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती है. एयरटेल ने किफायती रिचार्ज प्लानो की दिशा में 99 रूपये का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही, यह प्लान 99 रूपये के टॉकटाइम के साथ आता है, इसमें 200 एमबी डाटा भी मिलता है.

अगर आप करीब 3 महीने की वैधता वाला प्लान चाहते हैं तो एयरटेल की तरफ से 455  रूपये में सस्ता प्लान दिया जाता है. इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही, 6 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जा रही है.

बीएसएनएल का सस्ता रिचार्ज प्लान

BSNL अपने ग्राहकों को सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करने के लिए जानी जाती है. बीएसएनएल की तरफ से 49 रूपये का किफायती प्लान दिया जाता है. इस प्लान की वैधता 20 दिनों की है, इसमें 100 मिनट की वॉइस कॉलिंग और 2GB डाटा की सुविधा मिलती है.

इसके अलावा, एक प्लान 87 रूपये का भी है. जिसमें 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ग्राहकों को मिलती है, इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है. इसमें हर दिन फ्री 100 SMS की सुविधा भी मिलती है.

जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

Jio की ओर से सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 26 रूपये में दिया जाता है. इसकी वैधता 28 दिनों की होती है, इसमें 2GB डाटा की सुविधा भी ग्राहकों को मिलती है. 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 62 रूपये का प्लान भी आता है, जिसमें 6 जीबी डाटा मिलता है. इसके साथ, आपको इस प्लान में कोई भी कॉलिंग और SMS बेनिफिट नहीं मिलते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit