केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन लोगो को मिला OPS चुनने का मौका

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सरकार ने कुछ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) चुनने का एक अवसर दिया है. इसको लेकर कार्मिक मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में बताया है कि आखिर किन चुनिंदा कर्मचारियों को ओपीएस चुनने का मौका दिया जा रहा है.

ops news

इन कर्मचारियों को मिलेगा OPS का लाभ

केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को अधिसूचित किये जाने की तारीख 22 दिसंबर 2003 से पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के तहत केंद्र सरकार की सेवाओं में शामिल होने वाले कर्मचारी केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1972 (अब 2021) के तहत, पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के पात्र हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

31 अगस्त तक अवसर

इससे संबंधित सरकारी कर्मचारी 31 अगस्त 2023 तक ओपीएस का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके साथ ही, सरकार ने कहा है कि यदि योग्य कर्मचारी इस तारीख तक ओपीएस का ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो उन्हें नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत कवर किया जाएगा. वहीं, अगर कोई कर्मचारी एक बार OPS या NPS में से कोई एक ऑप्शन चुन लेता है तो वह अंतिम विकल्प माना जाएगा यानि इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सरकार के फैसले का स्वागत

14 लाख से अधिक केन्द्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों की संस्था नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. दिल्ली युनिट के प्रमुख मंजीत सिंह पटेल ने कहा है कि हम मोदी सरकार से एक बार फिर NPS में संशोधन करने का आग्रह करते हैं ताकि सभी केन्द्रीय कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit