HBSE: 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, फैसला आज

भिवानी । प्रदेश  में सरकारी और निजी स्कूलों में बोर्ड (HBSE) की परीक्षाओं के आयोजन के लिए तारीखों का ऐलान आज किया जाएगा. आज यह भी फैसला लिया जाएगा कि बोर्ड की परीक्षाएं किस माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी. सरकारी स्कूलों में ढाई लाख के करीब बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे हैं. यह आंकड़ा 30 से 35 % विद्यार्थियों का है.

Jagbir Singh bseh

आज होने वाली बैठक में लिए जाएंगे अहम फैसले

आज सुबह 11:00 बजे बोर्ड के अध्यक्षों की मीटिग होगी जिसमें यह फैसला लिया जाएगा. कि बोर्ड की परीक्षाएं कब आयोजित करवाई जाएंगी. इस बैठक में बोर्ड के चेयरमैन सचिव व अन्य कार्यकारी शामिल होंगे. आज जो फैसला लिया जाएगा उसे प्रस्ताव बनाकर सरकारी स्कूलों में भेज दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल के लास्ट और मई की शुरुआत में हो सकता है. ऑनलाइन होने वाली बैठक की सारी तैयारियां कर ली गई है. बता दे की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं मई-जून में आयोजित करवाई जाएंगी. इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार भी फैसला ले सकती है.

कोविड 19 के कारण 1.46 लाख विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर किया सरकारी स्कूलों का रुख

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नौवीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है. खासकर 10वीं व 12वीं कक्षाओं में सालाना 13 लाख  बच्चे पढ़ते हैं. जिसमें 6 लाख 50हजार सरकारी स्कूलों में वह तकरीबन  6 लाख 50 हजार विद्यार्थी  निजी स्कूलों में पढ़ते हैं. यह सभी स्कूल हरियाणा बोर्ड से संबंधित है.जबकि प्रदेश में 22 लाख  विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है. अब की बार 1.46लाख से अधिक विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है.

आज होने वाली बैठक में यह भी फैसला लिया जाएगा कि अबकी बार एग्जाम में कैसे होंगे. परीक्षा  में कितने क्वेश्चन सब्जेक्टिव और कितने क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे. इसके साथ ही 9वीं से 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी और यह भी निर्णय लिया जाएगा कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन कैसे करवाया जाएगा. कोविड-19 के कारण अभी केवल आठवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को ही खोला गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit