हरियाणा शिक्षा विभाग ने कमर कसी: चलाएगा जीरो ड्राप आउट अभियान, सभी बच्चों को मिलेगा पढ़ने का मौका

चंडीगढ़ | हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है. शिक्षा विभाग ने देहात और शहरी इलाकों में रहने वाले सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें, इसके लिए स्पेशल योजना बनाई है. इस योजना को जीरो ड्राप आउट नाम दिया गया है. इस योजना के तहत, 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

school teacher

इस अभियान के तहत, सभी स्कूलों के एसएमसी सदस्य, माता- पिता, पंचायत सदस्य एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे. जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, उन बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए लाया जाएगा. शिक्षा विभाग ने एक अनुमान जताया है कि ऐसे बच्चों की संख्या का आंकड़ा करीब 28 हजार है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

शहरी इलाकों के लिए भी बनेगी रणनीति

शिक्षा विभाग पहले ग्रामीण क्षेत्रों पर स्पेशल फोकस करेगा और उसके बाद शहरी इलाकों के लिए इस योजना के तहत रणनीति तैयार की जाएगी. शहरी इलाकों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग और MC की मदद ली जाएगी. इसके अलावा, शहर में रहने वाले शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

जीरो ड्राप आउट पंचायतें होंगी सम्मानित

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से की जाएगी. इसके लिए सभी पंचायतों की मदद ली जाएगी. ग्राम पंचायतों को जीरो ड्राप आउट अभियान के बारे में बताया जाएगा और फिर पंचायतों को जीरो ड्राप आउट की शपथ दिलाई जाएगी. जो भी ग्राम पंचायत जीरो ड्राप आउट के लक्ष्य को हासिल करेगी, उसे शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit