भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के SRS स्कूल लैब में टीचरों की परीक्षा का आयोजन करवाया गया.हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने एक नया प्रयोग शुरू किया है. जिसके तहत समय-समय पर अध्यापकों को परीक्षा देनी होगी.
जल्द हो सकता है यह पूरे हरियाणा में लागू
इस परीक्षा के माध्यम से अध्यापकों की नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा और उनकी स्किल को भी बढ़ाया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से अध्यापकों की गुणवत्ता परखी जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो इसे शिक्षा विभाग के पास भेजा जाएगा. फिर इसे पूरे हरियाणा में इसे लागू किया जाएगा.
अलग-अलग स्कूलों मे अध्यापकों की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. सभी सरकारी स्कूलों के सरकारी अध्यापकों को यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा. यह फैसला प्रदेश में शिक्षा मे सुधार के लिए लिया गया है. जिससे कि अध्यापकों को भी परीक्षाओं का डर होगा. कहीं वह परीक्षाओं में फेल ना हो जाए. जिसे अध्यापकों द्वारा बच्चों को सही से पढ़ाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!