रिलायंस जियो ने दिया बड़ा झटका, बंद किये अपने 4 सस्ते रिचार्ज प्लान

टेक डेस्क । रिलायंस जियो ने अपने जियो  फोन के रिचार्ज पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. बता दे कि जियो ने अपने जियो फोन के 4 ऑल- इन -वन प्लांस अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिए हैं. पहले जियो मे यह प्लान ₹99, ₹153, ₹297 और ₹594 के थे.

Jio

इन चार प्लान्स  को किया गया बंद

ओनलीटेक की रिपोर्ट में कहां गया कि जियो ने जियो फोन के 4 प्रीपेड प्लांस को बंद कर दिया है. अब बदलावों के साथ जियो ₹75, ₹125, ₹155 और ₹185 के रिचार्ज ऑफर कर रही है. रिलायंस जियो ने जियो फोन के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह बड़ा बदलाव IUC चार्जेस खत्म करने के बाद किया है. बता दे कि अब जियो के प्लान में ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलने लगा है. यानी जियों यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 

जाने जियों  के नए प्लानस  के बारे में

जियों  फोन के ₹75 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3GB डाटा भी फ्री मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और साथ ही इस प्लान में 50 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है. वही बात करें तो जियो फोन के ₹125 वाले प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ टोटल 14 जी बी डाटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. प्लान में 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

जियो फोन के ₹155 वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वहीं 28 जीबी डाटा भी मिलता है. इस प्लान में भी यूजर्स को हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. रिलायंस जियो ने जो 99 रूपये,153 रूपये, 297 रूपये और ₹594 के रिचार्ज बंद किए हैं. उनमें भी 28 दिन से लेकर 168 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. अब किए गए बदलाव के बाद यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज के लिए रह गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit