फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में लोगों को सुविधाजनक सफर कराने की दिशा में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. इन्हीं में से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) सड़क प्रोजेक्ट है जो तीनों शहरों की आपस में कनेक्टिविटी करेगा. इस सड़क का 9 km हिस्सा फरीदाबाद तो 23 km हिस्सा नोएडा में बनेगा.
फरीदाबाद क्षेत्र में बनने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए हरियाणा PWD (B&R) विभाग ने 350 करोड़ रुपए की लागत का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. अब इस ड्राफ्ट को सीएम कार्यालय भेजा जाएगा और वहां से स्वीकृति मिलने के बाद DPR और निविदाओं की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में इस प्रोजेक्ट के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जगी है.
यहां से शुरू होगा FNG रोड़
तीनों शहरों को आपस में जोड़ने वाली यह सड़क ग्रेटर फरीदाबाद स्थित मां अमृता हॉस्पिटल के पास से शुरू होगी और यमुना किनारे लालपुर गांव के पास से यह यमुना पार कर नोएडा को जोड़ेगी. 9 km लंबी इस सड़क पर लालपुर के पास यमुना नदी पर करीब 700 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा. फरीदाबाद में इस सड़क के निर्माण के लिए ऐसा रूट तैयार किया जाएगा कि ज्यादा जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता न पड़े.
फरीदाबाद में होंगे ये काम
- अमृता हॉस्पिटल से करीब डेढ़ km आगे से FNG सड़क का निर्माण शुरू होगा.
- शेखपुर, टिकावली, रिवाजपुर ढाढर के पास से गुजरेगी यह सड़क.
- नोएडा के सेक्टर- 161 और 162 के पास यह जुड़ेगा.
नोएडा में होंगे ये काम
- गाजियाबाद को जोड़ने के लिए छिजारसी के सामने एलिवेटेड रोड़ बनेगा
- 3.68 km के बाद बाएं तरफ़ सर्विस रोड़,दाए तरफ की मुख्य सड़क व सर्विस लेन का काम
- हिंडन डूब क्षेत्र में सेक्टर-98 से 143 तक 5.7 km लंबा एलिवेटेड रोड़
- सेक्टर-143 के सामने ग्रेनो एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास
दिल्ली- एनसीआर के लोगों को फायदा
फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद शहरों को आपस में जोड़ने वाले इस रोड़ के निर्माण से दिल्ली- NCR क्षेत्र के लोगों को जबरदस्त फायदा होगा. इससे बनने से कम समय में आपस में इन शहरों के बीच का सफर तय किया जा सकेगा. वहीं, फरीदाबाद से नोएडा व गाजियाबाद के बीच आवागमन सुगम और सरल बन जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!