JJP नेता को हरियाणा कृषि उद्योग निगम के अध्यक्ष का मिला पदभार, इस वजह से मेहरबान हुई पार्टी

चंडीगढ़ | जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता कुलदीप सिंह मुल्तानी ने आज हरियाणा कृषि उद्योग निगम के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, वरिष्ठ नेता व सभापति राजेंद्र, विधायक व सभापति रामकरण काला ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया. मुल्तानी जजपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

Kuldeep Multani

कृषि उद्योग को बढ़ावा देंगे: मुल्तानी

हरियाणा कृषि उद्योग निगम के नवनियुक्त चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी ने हरियाणा सरकार को भरोसा दिलाया कि वह उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि निगम से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलेगा. मुल्तानी ने कहा कि वह किसानों और छोटे उद्यमियों के कल्याण के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

संगठन में विभिन्न पदों पर किया काम

कुरुक्षेत्र निवासी कुलदीप मुल्तानी लंबे समय तक संगठन में कई पदों पर काम कर चुके हैं. जेजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक कुलदीप मुल्तानी कुरुक्षेत्र से पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा, वो कई संस्थाओं के माध्यम से भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.

जजपा में जोड़े नए सदस्य

मुल्तानी कुरुक्षेत्र जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में जेजेपी के सदस्यता अभियान की देखरेख कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने कुरुक्षेत्र जिले में सदस्यता अभियान के तहत 1,000 नए सदस्य जोड़कर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गुड बुक में शामिल हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit