पलवल | हरियाणा सरकार द्वारा गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए चिरायु योजना शुरू की गई है. पलवल जिले में गरीब लोगों को चिरायु योजना का लाभ मिल रहा है. सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर सिंह ने बताया कि चिरायु योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं.
सिविल सर्जन ने दी ये जानकारी
चिरायु योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं. इस योजना के माध्यम से गरीब और निराश्रित परिवारों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी आवश्यक देखभाल, दवाइयां, जांच आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी. सरकार ने इस योजना के तहत, विकलांग लोगों के इलाज को भी शामिल किया है. उन्होंने बताया कि योजना के तहत सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है. जिले के गरीब परिवारों को भी बड़े अस्पतालों में अपना इलाज कराने में परेशानी नहीं होगी- डॉ. लोकवीर सिंह, सिविल सर्जन
लाभार्थियों ने बताई ये बात
लाभार्थी सुभाष ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरायु योजना के तहत उन्होंने एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया. यह सरकार की एक अच्छी योजना है, जिसका उन्हें लाभ मिला है. योजना के तहत, पांच लाख रुपए का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. फखरुद्दीन ने बताया कि यह सरकार की बेहतर योजना है.
इलाज के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई. लाभार्थी सद्दाम ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना बहुत अच्छी है. योजना के अनुसार, अपनी पत्नी का इलाज करवाया. इलाज के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई. योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!