पानीपत । ग्राम सचिव एग्जाम को लीक करने की साजिशों की अब परतें खुलने लगी है. इस गिरोह का मुख्य ठिकाना रोहतक बताया जा रहा है. रोहतक से पेपर लीक होने की साजिश की गई है. मास्टरमाइंड बहादुरगढ़ के दीपक, मतलौड़ा के नरेश और अन्य 16 आरोपियों की तलाश में एसआईटी की चार टीमें रोहतक बहादुरगढ़ दिल्ली जींद और सोनीपत सहित 12 संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
आरोपियों को भेजा गया 3 दिन की रिमांड पर
बता दें कि 3 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद एसआईटी 14 आरोपित व्यक्तियों को अदालत में पेश करेगी. इनमें पैराडाइज स्कूल मालिक जगदीप, पुष्पेंद्र और गन्नौर के राहुल को रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान फरार आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है. अब तक की पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपित में से 10 परीक्षार्थी थे,जिन तक आंसर की पहुंचाई गई थी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी तो और भी परीक्षा केंद्रों तक जांच पहुंच सकती है. इस गिरोह में 16 आरोपित व्यक्तियों के नाम सामने आ चुके हैं.
नरेश द्वारा इससे पहले भी पेपर लीक करवाए गए हैं
जांच में है सामने आया है कि सरकारी स्कूल में कार्यरत देहरा गांव के एक शिक्षक ने मास्टरमाइंड मतलौड़ा के नरेश को स्कूल मालिक जगदीप से मिलवाया था. अभी पता चला है कि शिक्षक के दो परिचित युवक स्कूल में परीक्षा दे रहे थे. उन दोनों के अलावा भी अन्य कई परीक्षार्थियों तक आंसर की पहुंचाने थी. जैसे ही इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, नरेश फरार हो गया. आशंका है कि दोनों आरोपियों ने पहले भी पेपर लीक किए होंगे. जैसे ही सच्चाई का पता चलता है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गिरोह के तार हिसार से भी जुड़े हो सकते हैं
पुलिस की जांच में सामने आया है कि गन्नौर का राहुल पहले भी पैसे लेकर युवकों को सरकारी नौकरी लगवाता रहा है. वह खुद ही पेपर हल भी किया करता था. पुलिस द्वारा उसकी जांच की जा रही है कि वह कितनी नौकरियों के पेपर सॉल्व कर चुका है. पेपर लीक होने के प्रयास के मामले के तार हिसार से भी जुड़े हो सकते हैं. एसआईटी की एक टीम बुधवार को हिसार पहुंची. वहां पर परीक्षा केंद्रों के बाहर मतलौड़ा जगबीर और किरोड़ी का प्रदीप बैठे थे. जिन्होंने वॉकी टॉकी की मदद से प्रवीण को प्रश्न की बताई थी. पुलिस द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि जगबीर का संबंध मास्टरमाइंड मतलौड़ा के नरेश के साथ हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!