HSSC ने स्टाफ नर्स, MPHW जैसी अनेक परीक्षाओं को किया स्थगित, जल्दी देखें

पंचकुला । HSSC द्वारा 4322 विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों / बोर्डों / निगमों में 4322 रिक्तियों के लिए HSSC Advt 15/2019 भर्ती विज्ञापन 15/2019 जारी किया था. जो विज्ञापन निचे दिए गए पदों के लिए था.

HSSC

स्वास्थ्य विभाग

CAT. नंबर 1 डेंटल हाइजीनिस्ट, CAT. नंबर 2 प्रयोगशाला तकनीशियन, CAT. नंबर 3 प्रयोगशाला परिचर, CAT. नंबर 4 एमपीएचडब्ल्यू, CAT. No.5 फार्मासिस्ट, CAT. नंबर 6 रेडियोग्राफर, CAT. नंबर 7 हेल्थ विजिटर, CAT. No.8 नेत्र सहायक, CAT. नं. 9 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, CAT. नं. 10 पोस्ट स्टाफ नर्स

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

पशुपालन और डेयरी

CAT. No.11 पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक

महिला एवं बाल विकास

CAT. No.12 पर्यवेक्षक

उत्तर हरियाणा बिजली विट्रान निगम लिमिटेड (UHBVNL)

CAT. No.14 जूनियर सिस्टम इंजीनियर, CAT. नंबर 15 क्लर्क, CAT. नं .6 वेलफेयर ऑर्गेनाइजर

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रभागीय / राजस्व लेखाकार

CAT. No.17 राजस्व लेखाकार

सहकारी समितियां, हरियाणा

CAT. क्रमांक 8 सब इंस्पेक्टर

कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल हरियाणा

CAT. No.19 स्टाफ नर्स, CAT. नंबर 20 एमपीएचडब्ल्यू

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

बता दे कुछ ही देर पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक नोटिस जारी कर 16 जनवरी और 17 जनवरी को होने वाली परीक्षाओ को स्थगित कर दिया है. आप आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in  से नोटिस में पूरी जानकारी पढ़ सकते है. HSSC के दवारा पेपर रद्द करने का कारण प्रशासनिक बताया गया है. साथ ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के दवारा यह भी कहा गया है कि भर्ती के लिए नई अनुसूची भी जल्द ही जारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit