Happy Holi 2023 Wishes in Hindi | होली को रंगों का त्योहार माना जाता है. होली सभी हिंदू त्योहारों में से सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. यह भारत में सर्दियों के अंत का प्रतीक माना जाता है. होली से जहां सर्दियों का अंत होता है, वही बसंत ऋतु का आगमन भी होता है. इस उत्सव के दिन लोग रंगों से खेलते हैं अर्थात् एक- दूसरे को रंग लगाते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. होली पर ख़ास लोगो को जरुर भेजे यह स्पेशल बधाई का मेसेज.
Happy Holi 2023 Wishes in Hindi
होली का त्योहार है रंगों का,
मेरे दोस्त आओ सब मिलकर मनाएं इसे साथ-साथ।
खुशियाँ हो प्यारी सी आपके साथ,
फूलों की तरह महके आपका जीवन सदा साथ-साथ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुलाल की फुहार हो,
पिचकारियों की गुज़ारिश हो,
खुशियों की बौछार हो,
हर तरफ बस मुस्कान अपार हो।
होली की बधाई!
फागुन की रंगोली चढ़ी है आँखों में,
खुशियों के दीपक जले हैं होठों पर,
बांसुरी की तरह मीठी बातें ज़बान पर हैं,
फिर से मीठी यादें देखी हैं दिल में।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
रंग-बिरंगी होली की उमंग,
दोस्तों का साथ और प्यार का संग,
आपको मिले खुशियों का आशियान,
होली की बधाई हो आपको मेरी जान!
माथे पर लाल टिका,
गले में है हार,
अब लाल नहीं जाएगा काला त्योहार।
भर दे रंग जीवन के हर पल में,
खुशियों से भर जाए सबका डिल हर दम में।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
फागुन का त्योहार है होली,
खुशियों का संगम है होली,
आओ खेलें संग उसके,
आओ मिलकर मनाएं होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है होली का त्योहार।
आओ मिलकर मनाएं इसे,
जो लाये जीवन में नया उदान।
होली की बधाई हो आपको मेरी जान!
रंगों की तरंग से खुशियों की बौछार,
होली है आई, बारिश के साथ यार।
हर रंग आपके जीवन में लाए,
सदा फूलों की तरह महकाएं।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
जब फागुन का महीना आता है,
तो सारी खुशियाँ संग लाता है।
होली का त्यौहार आते ही,
आँखों में खुशी, दिल में उमंग लाता है।
हर तरफ रंगों की बौछार होती है,
हर आदमी में एक नई उमंग होती है।
सब एक दूसरे को गले लगाते हैं,
गिले शिकवे भूल कर दोस्ती मनाते हैं।
खुशियों से भरी होली की शुभकामनाएं,
आपके जीवन में लायें खुशियों के समंदर।
इस खुशी के मौसम में आपकी जिंदगी में हमेशा रंग बरसते रहें,
ऐसी कामना करते हुए होली का त्योहार आपके लिए बहुत खास हो।
क्यों मनाई जाती है होली
पौराणिक कथाओं के अनुसार, हिरण्यकश्यपु नाम का एक शक्तिशाली राजा था. वह एक शेतान था और उसकी क्रूरता के लिए सभी लोग उससे काफी घृणा करते थे. वह खुद को भगवान मानता था और चाहता था कि उसके राज्य में हर कोई केवल उसी की ही पूजा करें. हालांकि, उनका अपना खुद का पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु का भक्त था और उसने अपने पिता की पूजा करने से इंकार कर दिया था. अपने बेटे की अवज्ञा से नाराज हिरणाकश्यपु ने कई बार अपने बेटे को मारने की कोशिश भी की, परंतु कुछ भी काम नहीं आया.
फिर उसने अपनी दुष्ट बहन होलिका की भी मदद मांगी. होलिका में अग्नि से प्रति रक्षित होने की विशेष शक्ति थी, इसीलिए प्रह्लाद को मारने के लिए उसने अपने साथ चिता पर बैठने के लिए बहकाया. परंतु उनके नापाक इरादों की वजह से उनकी सारी शक्ति निष्प्रभावी हो गई और वह जलकर राख हो गई. दूसरी तरफ प्रह्लाद ने यह प्रतिरक्षा प्राप्त की और वह बच गए, इसी वजह से होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!