फतेहाबाद | हरियाणा में E टेंडरिंग प्रणाली को लेकर सरपंचों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पहले ही आलोचना झेल रहे हरियाणा के पंचायत मंत्री एवं टोहाना क्षेत्र से JJP विधायक देवेंद्र बबली फिर से एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. उन पर आरोप लगा है कि टोहाना नगर परिषद के अभियंता (ME) रमनदीप को अपने निवास पर बुलाकर उनकी कुर्सी को लात मारी और जातिसूचक गालियां दी गई है. इससे जुड़ा एक पत्र भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डीएमसी अजय चोपड़ा ने पुष्टि करते हुए कहा है कि अभियंता रमनदीप ने विभाग के शीर्ष अधिकारियों से टोहाना से ट्रांसफर की मांग के लिए पत्र लिखा है. वायरल पत्र में उन्होंने कहा है कि 3 मार्च की रात नौ बजे उन्हें मंत्री बबली का फोन आया. उन्हें हाल-फिलहाल में खोले गए टेंडर, मधुर मिलन समारोह के दौरान प्राप्त मांग पत्रों पर तैयार इस्टीमेट और विकास कार्यों की रिपोर्ट लेकर अगले दिन अपने निवास स्थान बिढ़ई खेड़ा में तलब किया.
अभियंता रमनदीप ने बताया कि वे चार मार्च की सुबह टोहाना नगर परिषद में कार्यरत जेई मनोज व सुमित के साथ मंत्री के निवास पर पहुंचे जहां विकास कार्यों की रिपोर्ट पर पंचायत मंत्री के साथ वार्तालाप हुआ. आरोप है कि वहां बैठे एक व्यक्ति ने उनके ऊपर रिश्वत मांगने व नाजायज तंग करने के आरोप लगाते हुए मंत्री को भड़का दिया.
रमनदीप ने आरोप लगाया कि इसके बाद मंत्री बबली ने उस कुर्सी को लात मारी जिसपर वह बैठें हुए थे. मंत्री ने उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्द भी निकालें. उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री ने उनके साथ हाथापाई तक करने की कोशिश की लेकिन वहां उपस्थित अन्य लोगों ने बीच बचाव कर दिया.
पंचायत मंत्री की सफाई
इस मामले को लेकर पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि ईमानदारी दिखाना गुनाह हो गया है. नगरपरिषद कमेटी में बुरा हाल था, अब उस पर लगाम लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सर्विस रूल बुक के हिसाब से काम करवाया जा रहा है. ठेकेदार के साथ मिलकर लोगों को परेशान किया जा रहा है, दूसरों को काम नहीं करने दिया जा रहा है, कुछ तरह का जाल टोहाना में बिछाया हुआ है.
वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए बबली ने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है, उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है लेकिन टोहाना में हो रहे पैसों के गबन को वो हर हाल में रोकेंगे. जनता को सचेत किया जा रहा है, लोग अपनी जेब नहीं कटवाना चाहते इसलिए यह सारे आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि सैलरी लेते हो तो जनता के काम भी करने होंगे. भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!