IAS अनीता यादव को क्लीन चिट देने के नाम पर मांगी करोड़ों की रंगदारी, यहाँ पढ़े पूरा मामला

गुरूग्राम | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा किए जा रहे करोड़ों रुपये के घोटाले में IAS अनीता यादव को क्लीन चिट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आईएएस ने इस संबंध में गुड़गांव के सेक्टर-50 थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Phone Par Dhamki

दरअसल, एक हफ्ते पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दो महिला आईएएस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से पूछताछ करने की अनुमति मिली थी. जिसमें एसीबी ने जांच शुरू ही की थी कि आईएएस अनीता यादव को धमकी भरा कॉल आया. सेक्टर- 50 थाने को दी शिकायत में आईएएस अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि वह यहां सेक्टर-46, गुड़गांव के मकान नंबर 1337 में रहती हैं. तीन मार्च को उसके पास ऋषि नाम के युवक का फोन आया.

इस दौरान युवक द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो में चल रहे केस को सेटल करने के लिए क्लीन चिट देने के एवज में मुझसे पांच करोड़ रुपये मांगे. आरोपी ने कहा कि उसे किसी राजनेता ने अनीता यादव से संपर्क करने का निर्देश दिया था. इसके बाद, उक्त व्यक्ति ने 4 मार्च को फिर से महिला अधिकारी से संपर्क किया और भुगतान न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

ये है पूरा मामला

अनीता यादव ने दूसरे फोन से बातचीत रिकॉर्ड की और ऑडियो वीडियो पुलिस को पेश किया. अनीता यादव ने कहा कि वह और राज्य सरकार के वरिष्ठ स्तर के नौकरशाह एंटी करप्शन ब्यूरो में लंबित मामले में शामिल हैं. ऐसे में दो दिन से जिस तरह से उनके फोन पर कॉल आ रहे हैं. इससे वह बेहद सदमे में हैं और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. गौरतलब हो कि महिला आईएएस अधिकारी फरीदाबाद में तैनात थीं इसलिए उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला लंबित है. जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ स्तर के नौकरशाह शामिल हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले में पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपितों की पहचान कर पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे का पता चल पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit