हरियाणा पुलिस में 5500 कांस्टेबलों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, यहां जानें पूरा मामला

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस में 5,500 कांस्टेबलों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की जांच में 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक मार्क्स मैच नहीं हो रहे हैं. इस खुलासे के बाद एचएसएससी ने फिर से संदिग्ध अभ्यर्थियों की समीक्षा शुरू कर दी है. आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, अगले सप्ताह तक समीक्षा का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ही, यह स्पष्ट हो पाएगा कि परीक्षा में कितने फर्जी परीक्षार्थी शामिल हुए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

Haryana Staff Selection Commission HSSC

2022 में सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 5,500 चयनित अभ्यर्थियों को प्री ज्वाइनिंग के लिए बुलाया था. इस दौरान आयोग द्वारा 551 प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को बुलाया गया. इन अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक अंक लिए गए. आयोग ने उस समय 11 ऐसे अभ्यर्थी खोजे थे जिनके अंक मेल नहीं खा रहे थे.

ऐसे दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र से पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 4 स्तरों पर बायोमेट्रिक अंकों का मिलान करता है. पहला आवेदन के समय, दूसरा परीक्षा से पहले, तीसरा परीक्षा केंद्र के अंदर और चौथा नियुक्ति पत्र के पहले. 2120 अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक अंक मेल नहीं खा रहे हैं इसलिए इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

2400 नियुक्ति आदेश किए जारी

हरियाणा सरकार की ओर से रविवार देर रात 5,500 आरक्षकों की भर्ती के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. आनन- फानन में सरकार की ओर से केवल 2,400 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं जो अभ्यर्थी पहले दिन नहीं आए उन्हें हरियाणा सशस्त्र पुलिस की ओर से दो दिन का समय दिया गया है. इस दौरान उन्हें वाजिब कारण भी बताना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit