SBI बैंक की नई FD स्कीम, सीनियर सिटीजन के साथ आम नागरिकों को भी मिलेगा शानदार ब्याज

नई दिल्ली | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों की तरफ से भी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की जा रही है. इसी दिशा में सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. एसबीआई की इस नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 7.6% की वार्षिक दर से और सामान्य नागरिकों को 7.1 परसेंट के दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा, एसबीआई स्टाफ और पेंशनर्स के लिए 1% ज्यादा रिटर्न की सुविधा की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

State Bank of India

SBI की 400 दिनों की खास FD स्कीम

एसबीआई की इस नई स्कीम का नाम अमृत कलश (Amrit Kalash FD) है. बैंक की तरफ से इस स्कीम को 15 फरवरी से लागू किया गया है. यदि आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं.  इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेशक 400 से ज्यादा दिन के लिए पैसा निवेश करके एक अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

इस एफडी स्कीम को चालू करने के लिए ग्राहकों को बैंक की शाखा में विजिट करना होगा. इसके अलावा, यदि आप चाहे तो एसबीआई के Yono ऐप के जरिए भी इसका लाभ ले सकते हैं. एसबीआई की नई अपडेट स्कीम अमृत कलश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा, आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

इस प्रकार मिलता है आपको ब्याज

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए यदि कोई सीनियर सिटीजन अमृत कलश योजना के तहत 400 दिनों के लिए 1 लाख रूपये निवेश करता है, उस व्यक्ति को ब्याज के रूप में 8600 रुपए मिलेंगे. यदि कोई सामान्य नागरिक इस योजना में 400 दिनों के लिए निवेश करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 8107 रूपये इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

फिक्स डिपाजिट किसी भी योजना में जब कोई व्यक्ति मेच्योरिटी पर 40,000 से ज्यादा इंटरेस्ट प्राप्त करता है, तो उसे 5% के हिसाब से टीडीएस का भुगतान भी करना होता है. अगर आप टीडीएस नहीं कटवाते, तो इसके लिए आपको बैंक में फॉर्म 15G फॉर्म 15H जमा करवाना होता है. इसमें आप सरकार को आपके खाते की जानकारी और आय का पूरा ब्यौरा देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit